कांग्रेस ने कसा केंद्र सरकार पर तंज, कहा-कतर द्वारा नौसेनिकों पर जारी आदेश पर तुरंत ले संज्ञान
New Delhi: भारतीय नौसेना के 8 अधिकारियों को कतर की एक कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है. जिसके बाद विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हावी हो रहा है. देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार के अभिमानी रवैए की कड़े शब्दों में निन्दा की है. कांग्रेस पार्टी के नेता और लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने कहा, कि यह हमारे सैन्यकर्मियों के काला कानून है. जिसमें कतर की कोर्ट ने नौसेना के अधिकारियों को मौत की सजा देने का आदेश जारी किया है. मनीष तिवारी ने कहा, कि मैं लोकसभा में सत्तापक्ष से पूछा, कि आपने उनकी सजा को रोकने के क्या कदम उठाए हैं. लेकिन आज तक मुझे इस सवाल का सरकार से कोई जवाब नहीं मिल पाया है. देश की जनता जानना चाहती है, कि सरकार इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं.
BJP-NDA करेगी सैनिकों का खून
सरकार पर हमला बोलते हुए मनीष तिवारी यहीं नहीं रुके. और उन्होंने कहा, कि यदि सरकार इन लोगों की मदद नहीं कर पाती है. और उन सैन्य अधिकारियों को मौत की सजा मिलती है. तो BJP और NDA इन अधिकारियों के खून के जिम्मेदार होंगे. ऐसे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर को इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेकर उनकी सजा-ए-मौत को टालने की कोशिश करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Qatar Death Verdict: फांसी के फंदे तक पहुंचे भारतीय नौसेना के 8 जवान, क्या हैं आरोप, जानें पूरा मामला
बीजेपी ने भारतीय कूटनीति को कमजोर किया
कतर के इस फैसले से भारत काफी स्तब्ध है. जिसको देखते हुए कांग्रेस नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, कि बीजेपी ने भारत को वैश्विक स्तर पर कूटनीतिक स्तर पर कमजोर किया है. प्रधानमंत्री पोस्टर बॉय बने हुए हैं. कांग्रेस द्वारा बनाई गई भारत की वैश्विक छवि को बीजेपी की सत्ताधारी केंद्र सरकार धूमिल कर रही है.
ये भी पढ़ें- MP में भी चलेगा बाबा का जादू, ‘Yogi’ ने चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, तस्वीरें देख भ्रमित हुए विपक्षी नेता!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.