Mamata Banerjee और Congress में रात्रिभोज को लेकर नई राड़, अधीर रंजन चौधरी बोले- शामिल होने के पीछे क्या थी मंशा!
G20 Summit 2023: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा G20 शिखर सम्मेलन के दौरान रात्रिभोज का आयोजन किया गया था. जिसमें दुनियाभर से आए सभी मेहमानों के अलावा केंद्र सरकार के मंत्रियों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया था. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रात्रिभोज में शामिल होने को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी से पूछा कि आपके रात्रिभोज में शामिल होने से क्या मोदी सरकार के खिलाफ आपका रुख कमजोर नहीं होगा. नेता प्रतिपक्ष ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या टीएमसी सुप्रीमो का कार्यक्रम में भाग लेने का कोई अन्य इरादा था?
ममता के डिनर पर कांग्रेस का हमला
दरअसल G20 रात्रिभोज में राष्ट्रपति के निमंत्रण पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हुई. इस दौरान ममता गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मौजूद थीं. कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य है कि किस बात ने उन्हें इन नेताओं के साथ रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंच गई थीं, वहीं रात्रिभोज का आयोजन अगले दिन किया गया था. चौधरी ने पूछा कि क्या ममता के इस अवसर पर शामिल होने के पीछे कोई और उद्देश्य है?
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने भी कांग्रेस सांसद अधीर रंजन पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन INDIA को अस्तित्व में लानेवाले प्रमुख सूत्रधारों में से एक हैं ममता बनर्जी. वहीं कांग्रेस नेता को प्रशासनिक दृष्टिकोण से पालन किए जाने वाले कुछ प्रोटोकॉल के बारे में उन्हें व्याख्यान देने की आवश्यकता नहीं है.
ये भी पढ़ें- भारत की कूटनीतिक जीत पर Russia की प्रतिक्रिया, कहा- INDIA के प्रयासों के लिए हैं आभारी
ममता INDIA गठबंधन की प्रमुख सूत्रधारों में से एक- टीएमसी सांसद सेन
तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद शांतनु सेन ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी ममता बनर्जी पर प्रश्न नहीं उठा सकता है. सबको पता है की ममता बनर्जी विपक्षी गठबंधन INDIA के प्रमुख सूत्रधारों में से एक हैं.
आगे सेन ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री G20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में शामिल होने कब जाएंगे यह तय करने का अधिकार अधीर रंजन चौधरी को नहीं है. वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि टीएमसी के आतंक के शिकार राज्य के लोगों के साथ धोखा हुआ है. कांग्रेस और माकपा ने भाजपा के खिलाफ दिल्ली में बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी से हाथ मिलाया है.
ये भी पढ़ें- सनातनी Rishi Sunak का भारत दौरा, G-20 मीटिंग के बाद गए Akshardham Mandir
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.