Newsclick Money Laundering Case: 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच संघर्ष के बाद से दोनों देशों के रिश्ते तनाव के दौर से गुजर रहे हैं. इस बीच ईडी ने अमेरिकी उद्योगपति नेविल रॉय सिंघम (Neville Roy Singham) को समन भेजा है. हालांकि, चीन इस समन को नेविल तक नहीं पहुंचने दे रहा है. ऐसे में दोनों देशों के बीच रिश्ते और भी खराब हो सकते हैं. गौरतलब है कि न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक फंडिंग (Newsclick Money Laundering Case) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सिंघम को समन भेजा. उद्योगपति को यह समन कथित तौर पर भारत विरोधी एजेंडा चलाने के लिए फंडिंग के आरोपों की जांच में शामिल होने के लिए भेजा गया है.
विदेश मंत्रालय के जरिए भेजा गया समन
इससे पहले ईडी ने पिछले साल उसे समन भेजा था, जिसे चीन ने देने से इनकार कर दिया था. ईडी ने मामले में विदेश मंत्रालय के जरिए सिंघम को नया समन भेजा है, ताकि सिंघम को भारत बुलाया जा सके और उन पर लगे आरोपों पर उनका बयान दर्ज किया जा सके. विदेश मंत्रालय ने पिछले महीने सिंघम के खिलाफ रोगेटरी लेटर जारी किया था और इसे चीनी अधिकारियों को भेजा था. जिसमें उसे जांच में शामिल होने की बात कही गयी थी.
ये भी पढ़ें- King Kohli के 50वें शतक पर Sachin Tendulkar का रिएक्शन, सुनाया 15 साल पुराना किस्सा
अमेरिकी एजेंसियां भी जांच कर रही हैं
बता दें कि अमेरिकी एजेंसियां भी साल की शुरुआत से ही जांच में लगी है. क्यूबा-श्रीलंकाई मूल के अमेरिकी नागरिक नेविल रॉय सिंघम वर्तमान में चीन के शंघाई में रह रहे हैं. इस बीच, ईडी ने न्यूज़क्लिक के प्रमोटर प्रबीर पुरकायस्थ से भी पूछताछ करने का फैसला किया है. पुरकायस्थ को दिल्ली पुलिस ने भारत विरोधी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं.
बता दें कि पुरकायस्थ और न्यूजक्लिक के एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को न्यूज पोर्टल पर चीनी प्रोपेगेंडा चलाने के आरोप में आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें- World Cup Final में पहुंचने पर PM Modi ने Team India को दी बधाई, Shami की तारीफ में पढ़े कसीदे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.