बारिश प्रभावित मैच में Netherlands ने South Africa को 38 रनों से हराया, हासिल की शानदार जीत

0

World Cup 2023: आज हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में जबरदस्त मैच देखने को मिला. जहां इस विश्वकप की सबसे अनुभवहीन टीम मानी जाने वाली नीदरलैंड्स ने खिताब की दावेदार दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से करारी शिकस्त दी है. इससे पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को पटखनी देकर सबको चौंकाया था. तो आज नीदरलैंड्स ने वहीं परिणाम दोहराया है. बारिश आने के कारण मैच देरी से शुरू हुआ. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने परिस्थितियों का फायदा उठाने के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश आने व टॉस में देरी होने के कारण दोनों पारियों से 7-7 ओवर का मैच कम किया गया. जिसके बाद प्रत्येक टीम को 43 ओवर गेंदबाजी व बल्लेबाजी करने का वक्त दिया गया.

नीदरलैंड्स की शानदार बल्लेबाजी
मैच के शुरू होने से पहले ही बारिश आ जाने से  परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए प्रतिकूल बन गई. दिन में बारिश होने के कारण शाम को औंस गिरने का खतरा भी मंडराने लगा. इसके बाद भी कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के नाबाद 78 और वेन डेर मर्व व आर्यन दत्त की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत नीदरलैंड्स ने 43 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए.  दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एंगिडी, कागिसो रबाडा और मार्कों यान्सन ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि केशव महाराज और कोजी को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ.
फिसड्डी साबित हुई दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजों ने एक बार फिर इस मैच में निराश किया. एक के बाद एक दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए और कमजोर टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ 42.5 ओवर में पूरी टीम देर हो गई. दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 45 रनों की पारी डेविड मिलर ने खेली. जबकि अंत में आकर केशव महाराज ने भी 40 रन बनाए थे. जो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को उनकी बेहतरीन पारी के कारण ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.