India/Nepal Relations: मई 2020 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रे को धारचूला से जोड़ने वाली 80 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया। जिसके बाद भारत और नेपाल दोनों देशों के संबंधों में तनाव की स्थिति देखने को मिली है। नेपाल ने शुक्रवार को चीन के हालिया तथाकथित “मानक” मानचित्र पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। जिसमें लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा क्षेत्रों को नेपाल के मानचित्र के हिस्सों से बाहर दिखाया गया है। ये वे इलाके है, जो लंबे समय से दशकों से विवादित है। भारत इन इलाकों पर अपना अधिकार बताता है, लेकिन पड़ोसी देश नेपाल इन क्षेत्रों को अपना हिस्सा बताता है।
नेपाली प्रधानमंत्री की यात्रा से हुआ नया विवाद
ताजा विवाद तब उत्पन्न हुआ, जब नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल आज चीन की यात्रा के लिए रवाना होने वाले थे। CPN पार्टी के उपाध्यक्ष अग्नि प्रसाद सपकोटा ने बताया, कि नेपाली प्रधानमंत्री जब बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे तो इस मुद्दे को उठाएंगे। “प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान चीन द्वारा नेपाल के वास्तविक मानचित्र को शामिल नहीं करने का मुद्दा उठाया जाएगा।” “यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। चीन की तरफ से इतनी बड़ी चूक क्यों हुई और नेपाल का नया नक्शा कैसे शामिल नहीं कर पाए। इसे कूटनीतिक स्तर पर उठाया जाना चाहिए। सपकोटा ने कहा, हमें पता चला कि पिछली सरकार ने नक्शा जारी करने के बाद चीन से बातचीत की थी।
ये भी पढ़ें- “दिमाग में गूंजता है आपका नाम…” मैच से पहले Virat Kohli से मुलाकात पर बोले Haris Rauf
दक्षिणी चीन सागर पर चीन की नजर
“दक्षिण चीन सागर पर चीन की स्थिति स्पष्ट है। चीन के सक्षम अधिकारी नियमित रूप से हर साल विभिन्न प्रकार के मानक मानचित्र प्रकाशित करते हैं। जिसका उद्देश्य समाज के सभी क्षेत्रों के लिए मानक मानचित्र उपलब्ध कराना और मानचित्रों के मानकीकृत उपयोग के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने गुरुवार को एक सवाल के जवाब में कहा, “हमें उम्मीद है कि इस मुद्दे को बैठक के बाद सुलझा लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- ‘सूर्य नमस्कार’ के लिए ISRO का सफल प्रक्षेपण, Sriharikota से लॉन्च हुआ Aditya-L1
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.