Nepal vs Mongolia: भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी क्रिकेट टीमें देखती रही, नेपाल ने T-20 क्रिकेट में रच दिया इतिहास
Nepal vs Mongolia : एशियाई खेलों में मंगलवार को हुए नेपाल मंगोलिया (Nepal vs Mongolia) के बीच क्रिकेट मैच में नेपाल ने धमाल मचा दिया। नेपाल क्रिकेट टीम ने गुरुवार, 27 सितंबर को एशियाई खेल 2023 में पुरुषों की प्रतियोगिता के पहले मैच में मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर के मैच में 214 रने ठोंक डाले। चीन के हांग्जो के झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी क्रिकेट मैदान में ग्रुप-ए मैच में नेपाल को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। नेपाल के कुशल मल्ला ने 50 गेंदों पर नाबाद 137 रन और दीपेंद्र सिंह ऐरी नाबाद 10 गेंदों पर 52 रन की रिकॉर्ड पारियां खेली। नेपाल ने T-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार 300 से अधिक का स्कोर बनाते हुए 314/3 का विशाल स्कोर बनाया। यह टी-T20I इतिहास का सर्वाधिक शतक है.
विश्व क्रिकेट में सबसे तेज शतक
नेपाल के 19 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने मात्र 34 गेंदो पर शतक जड़ डाला। जो डेविड मिलर और रोहित शर्मा के संयुक्त पिछले रिकॉर्ड (35 गेंदों) को पीछे छोड़ते हुए 34 गेंदों में सबसे तेज टी20ई शतक है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुशल मल्ला ने 12 छक्कों और आठ चौकों की मदद से 137 रन बनाकर नाबाद रहे। और नेपाल को मंगोलिया (Nepal vs Mongolia) के खिलाफ 3 विकेट पर 314 रन का उच्चतम T-20i स्कोर बनाने में अपनी टीम की मदद की।
ये भी पढ़ें- Sharad Pawar ने महिला आरक्षण बिल को लेकर PM Modi पर कसा तंज, कहा- OBC को भी इसमें मौका दिया जाए
मात्र 10 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
नेपाल के मध्यक्रम के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ने 10 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमें 8 ताबड़तोड़ छक्के शामिल थे। यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक था। इससे पहले युवराज सिंह ने 16 गेंदो में अर्धशतक लगाया था। एशियाई खेलों में यह क्रिकेट मैच रोमांच से भरपूर था. जिसमें नेपाल के बल्लेबाज सिर्फ बाउंड्रीज में डील करते नजर आए।
ये भी पढ़ें- यह पद मुझे नहीं छोड़ रहा है, Rajasthan चुनाव से पहले Gahlot का बयान
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत
नेपाल ने मंगोलिया (Nepal vs Mongolia) को 315 रनों का लक्ष्य दिया. जिसका सामना करते हुए मंगोलिया की टीम मात्र 41 रनों पर ढ़ेर हो गई। नेपाल की इस जीत ने एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया. अब तक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 273 रनों की नेपाल की जीत सबसे बड़ी जीत है। मंगोलिया के बल्लेबाज नेपाल की गेंदबाजी के आगे मंगोलिया की बल्लेबाजी संघर्ष करती नजर आई। मंगोलिया के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री S Jaishankar ने UNGA में भरी हुंकार, कहा- समय के साथ UNSC में बदलाव होना जरूरी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.