Nepal Qualified for World Cup 2024: नेपाल की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की और अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया. नेपाल ने अपर मुलपानी क्रिकेट ग्राउंड में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को आठ विकेट से हराकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया. नेपाल ने यूएई द्वारा दिए गए 135 रनों के लक्ष्य को 17.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल किया. नेपाल की जीत में विकेटकीपर आशिफ सेख ने अर्धशतक लगाया. इस जीत (Nepal Qualified for World Cup 2024) के साथ नेपाल टीम के फैन्स की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है.
NEPAL HAVE QUALIFIED FOR THE 2024 T20 WORLD CUP….!!!pic.twitter.com/E4LARgeXqO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 3, 2023
नेपाल टीम ने किया क्वालीफाई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज आसिफ सेख ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 51 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा कप्तान रोहित पौडेल ने एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 35 रन बनाए, जबकि गुलशन झा ने 22 रन और कुशल भुर्टेल ने 11 रन बनाए. और यूएई का 135 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल हो गया. यूएई के लिए निलंस केसवानी और बासिल हमीद ने एक-एक विकेट लिया.
An extraordinary journey from the heart of the Himalayas to the world stage! 🏏🇳🇵 Rhinos have made us proud, securing their place in the T20 World Cup 2024.#ICCT20Q | #NEPvUAE#weCAN | #OneBallBattles | #MissionWorldCup pic.twitter.com/KlZ0aXDJFt
— CAN (@CricketNep) November 3, 2023
ये भी पढ़ें- Urfi Javed को मुंबई पुलिस ने इस अपराध में किया गिरफ्तार, यूजर बोले- इसके लिए फांसी से कम कुछ नहीं
यूएई ने दिया था 135 रन का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए. यूएई के लिए विकेटकीपर व्रत अरविंद ने सर्वाधिक 64 रन बनाए. वहीं कप्तान मोहम्मद वसीम ने 16 गेंदों में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 26 रन और आसिफ खान ने 13 रन बनाए. उनके अलावा एलिसन सफरू ने 16 रन बनाए जबकि अन्य बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके. नेपाल के लिए कुशल मल्ला ने तीन और संदीप लामिछाने ने दो विकेट लिए. इसके अलावा सोमपाल कामी और राहित पौडेल ने एक-एक विकेट लिया.
ये भी पढ़ें- वानखेड़े स्टेडियम में Tendulkar की मूर्ति पर बवाल, फैंस बोले- Sachin बोलकर Smith का स्टेचू बना दिया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.