Nepal Earthquake News: नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद वैज्ञानिकों ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है. भूवैझानिकों ने कहा है, कि लोगों को अभी भूकंप के लिए सतर्क और सचेत रहने की आवश्यकता है. नेपाल में शुक्रवार 03 नवंबर रात करीब 12 बजे आए भूकंप में 132 लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए हैं. अधिकारियों का कहना है, कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. इसी के साथ भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार समेत कई अन्य पड़ोसी राज्यों में भी दिखाई दिया. बता दें, कि एक महीने के अंदर ये तीसरा भूंकप का झटका है. जिसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है.
डिप्टी मेयर की हुई मौत
राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के प्रमुख लोकविजय अधिकारी ने बताया, कि भूकंप के झटके देर रात 11:47 बजे आये. जिसका केंद्र पश्चिमी नेपाल का जाजरकोट इलाके में था. शुक्रवार को देर रात आए इस भूकंप में जाजरकोट के नलगढ़ नगर पालिका की डिप्टी मेयर सरिता सिंह की जान चली गई. उनके अलावा इलाके में करीब 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें- Nepal में भूकंप से हाहाकार, अब तक 128 लोगों की मौत, राहत कार्य में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
नेपाल में क्यों आते हैं इतने भूकंप
नेपाल की धरती आए दिन भूकंप से कांपने लगती है. पिछले महीने 22 अक्टूबर को नेपाल के धाडिंग जिले में 6.1 तीव्रता वाला भूकंप आया था. इसके अलावा नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत में 16 अक्टूबर को 4.8 तीव्रता का भूकंप आया. 2015 में 7.8 तीव्रता के तेज भूकंप और उसके बाद आए झटकों की वजह से नेपाल में करीब 9,000 लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- Team India को बड़ा झटका, Hardik Pandya वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, ICC ने शेयर किया पोस्ट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.