Nepal Earthquake में मरने वालों की संख्या 143 पहुंची, विदेश मंत्रालय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

0

Nepal Earthquake: नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के भीषण भूकंप में करीब 143 लोगों की मौत हो गई है. और कई लोगों के घायल हो गए है. भारत ने उन भारतीयों के लिए एक आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किया है. जिन्हें तत्काल सहायता की आवश्यकता है. नेपाल में भारत ने X पर पोस्ट किया, “नेपाल में हाल ही में आए भूकंप के कारण सहायता की आवश्यकता वाले भारतीयों के लिए अलर्ट आपातकालीन संपर्क नंबर: +977-9851316807 MEA इंडिया” यह आपातकालीन नंबर भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किया है. जो 27X7 काम करता रहेगा.

बड़ी मात्रा में हुआ नुकसान

6.4 तीव्रता के भूकंप के बाद नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के निदेशक डॉ. ओपी मिश्रा ने कहा, कि हिमालय क्षेत्र में घटना की गंभीरता के लिए दो महत्वपूर्ण कारक क्षेत्र में इमारतों का समय और संरचना थे. NCS निदेशक ने यह भी कहा, कि लोगों की मौत भूकंप से नहीं, बल्कि क्षेत्र की संरचना से होती है. इससे पहले आज नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ प्रभावित लोगों से मिलने जाजरकोट पहुंचे.

ये भी पढ़ें- Team India को बड़ा झटका, Hardik Pandya वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, ICC ने शेयर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने जताया दु:ख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश में भूकंप से मरे लोगों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की. पीएम ने शनिवार को कहा, कि वह नेपाल में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि से “गहरा दुखी” हूं. पीएम मोदी ने नेपाल को मदद देने का आश्वासन दिया. और हर संभव सहायता देने की पेशकश की. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता लगभग 6.4 दर्ज की गई. जिसका केंद्र नेपाल में 10 किमी की गहराई में मिला.

ये भी पढ़ें- Nepal में भूकंप से हाहाकार, अब तक 128 लोगों की मौत, राहत कार्य में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.