Nepal में भूकंप से हाहाकार, अब तक 128 लोगों की मौत, राहत कार्य में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

0

Nepal Earthquake Death Toll: नेपाल में शुक्रवार देर रात आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. रिक्टर स्केल पर 6.4 की तीव्रता से धरती हिलने से अब तक 128 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 250 से ज्यादा लोग घायल हैं. नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जाजरकोट जिले के लामिडांडा इलाके में था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाल में आए भूकंप के बाद शनिवार सुबह 5 बजे ताजा अपडेट सामने आया है. जहां जाजरकोट के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि भूकंप के कारण यहां 34 लोगों की मौत हो गई है. वहीं जाजरकोट के पड़ोसी रुकुम पश्चिम जिले में करीब 36 लोगों की मौत की खबर है.

नेपाल की एजेंसियां राहत कार्य में जुटीं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कहा है कि देश की तीनों सुरक्षा एजेंसियां घायलों और पीड़ितों की मदद में जुट गई हैं. उधर, गृह मंत्रालय ने कहा है कि अन्य जिलों से भी लोगों के घायल होने और कई संपत्तियों के नुकसान की खबरें आ रही हैं. जाजरकोट में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- राजधानी को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए Delhi सरकार का बड़ा कदम, तमाम नियमों को बदला

3 अक्टूबर को भी नेपाल में भूकंप आया

जजरकोट काठमांडू से लगभग 500 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि हिमालयी देश नेपाल में भूकंप आना आम बात है. आपको बता दें कि पिछले महीने 3 अक्टूबर को भी नेपाल में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके बाद नेपाल से लेकर दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

ये भी पढ़ें- AUS Vs ENG Preview: चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के सामने होगा इंग्लैंड, जानें मैच से जुड़े अहम आंकड़े और ड्रीम टीम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.