NEET UG Counselling 2024: NEET-UG काउंसलिंग स्थगित होने पर बोले जयराम रमेश, पीएम और शिक्षा मंत्री को बताया असंवेदनशील

0

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी परीक्षा से जुड़ा एक बड़ा अपडेट आया है स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट यूजी काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी ANI ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से दी है।

जल्द घोषित की जाएगी संशोधित तिथियां

शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) परामर्श को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने स्थगित कर दिया है। शिक्षा मंत्रालय जल्द ही नई तिथियों की घोषणा करेगा। यह निर्णय तब लिया गया जब आज से शुरू होने वाले नीट-यूजी परामर्श में उच्चतम न्यायालय ने देरी करने से इनकार कर दिया था। उच्चतम न्यायालय ने इसको लेकर कहा था कि यह कोई खुली और बंद प्रक्रिया नहीं है।

जयराम रमेश ने साधा निशाना 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नीट यूजी काउंसलिंग स्थगित होने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पूरा NEET-UG मामला हर दिन बदतर होता जा रहा है। इससे साफ होता है कि प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री इस मामले में कितने अक्षम और असंवेदनशील हैं। हमारे लाखों युवाओं का भविष्य उनके हाथों में बिल्कुल सुरक्षित नहीं है।’

विवादों में गिरी हुई नीट यूजी

परीक्षा नीट यूजी परीक्षा लगातार विवादों में बनी हुई है इस मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है अपनी सुनवाई के दौरान SC ने एनटीए को 1563 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पुन आयोजित कराने का निर्देश दिया था। इस दौरान कोर्ट ने कहा था कि नीट यूजी काउंसलिंग पर कोई भी रोक नहीं लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- CPSE Salary Hike: इन सरकारी कंपनियों के कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, डबल होने वाली है सैलरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.