NEET Paper Leak: संसद में राहुल का माइक किया गया बंद? लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने दिया कड़ा जवाब

0

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक का मामला सरकार के लिए गले की हड्डी बन गया है, क्योंकि विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार हमलावर है। संसद का सत्र चल रहा है और विपक्ष एनडीए सरकार पर इस मुद्दे पर चर्चा कराने का दबाव बना रहा है। शुक्रवार (28 जून) को लोकसभा में भी नीट पेपर लीक पर चर्चा की मांग उठी। हालांकि, स्पीकर ओम बिरला ने फौरन अनुमति देने से इनकार करते हुए कहा कि चर्चा के लिए बाद में समय दिया जाएगा।

गौरतलब है कि जिस वक्त नीट पर चर्चा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान मचा हुआ था, उस वक्त विपक्ष की और से एक बहुत बड़ा आरोप भी लगाया गया। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने कहा कि माइक बंद किया गया है उनके इस आरोप पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने तुरंत जवाब दिया और कहा कि यहां पर कोई बटन नहीं होता है, जिससे माइक को बंद किया जाए कांग्रेस ने भी माइक बंद करने के मुद्दे पर हमला बोला है।

संसद में राहुल गांदी का माइक बंद?

विपक्षी सांसदों की तरफ से लगातार मांग की जा रही थी कि नीट पेपर लीक पर चर्चा की जाए इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप सभी लोगों को पहले ही अवगत कराया गया है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब के लिए आपको समय दिया जाएगा। मैं सरकार से भी अपेक्षा करूंगा कि वह आपके जरिए उठाए गए सभी मुद्दों पर जवाब देगी, आपको पर्याप्त समय मिलेगा आप डिटेल में चर्चा कीजिए इस दौरान विपक्षी सांसद लगातार नीट को लेकर हंगामा करते रहे।

इस दौरान राहुल समेत विपक्षी सांसदों ने स्पीकर से कहा कि हमारे माइक को बंद कर दिया जाता है इसके जवाब में बिरला ने कहा कि मैं माइक बंद नहीं करता हूं पूर्व में भी आपको व्यवस्था दी गई थी. यहां कोई बटन नहीं होता। वहीं, जब हंगामा थमा तो नीट पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम विपक्ष और सरकार की ओर से भारत के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते हैं कि ये हमारे लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है इसलिए, हमने सोचा कि छात्रों का सम्मान करने के लिए हम आज नीट पर चर्चा करेंगे।

माइक बंद करना ओछी हरकत:- कांग्रेस

कांग्रेस ने माइक बंद किए जाने के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोला है। पार्टी ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ट्वीट में कहा कि एक ओर जहां नरेंद्र मोदी नीट पर कुछ नहीं बोल रहे हैं, वहीं विपक्ष के नेता राहुल गांधी युवाओं की आवाज सदन में उठा रहे हैं। लेकिन ऐसे गंभीर मुद्दे पर माइक बंद करने जैसी ओछी हरकत करके युवाओं की आवाज को दबाने की साजिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Delhi IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट हादसे से पिड़ित लोगों को मिलेगा लाखों का मुआवजा, उड्डयन मंत्री ने की घोषणा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.