NEET Paper Leak: नीट मामले में CBI को मिली बड़ी सफलता, एक और बड़ा आरोपी गिरफ्तार

0

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में आरोपी रॉकी को सीबीआई ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। आज (11 जुलाई) उसे पटना में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया है। सीबीआई ने उसे 10 दिनों की रिमांड दी है रॉकी संजीव मुखिया का रिश्तेदार है और उस पर शक है कि पेपर लीक मामले में उसकी अहम भूमिका है।

दरअसल, नीट पेपर लीक मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीम ने बीते मंगलवार को दो और आरोपितों सन्नी एवं रंजीत को गिरफ्तार किया है। दोनों गिरफ्त लोगों में एक परीक्षार्थी है जबकि दूसरा अन्य परीक्षार्थी का अभिभावक है। गया से रंजीत और नालंदा से सन्नी को पकड़ा गया है बुधवार को 6 दिनों की रिमांड सीबीआई को इन आरोपियों की मिली हैइन्हीं से पूछताछ में रॉकी का लोकेशन मिला।

चिंटू नाम ने बताया रॉकी का नाम

चिंटू नामक आरोपी नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई रिमांड के लिए था। जांच के दौरान, रॉकी का नाम सामने आया और चिंटू की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। सीबीआई को आशंका है कि हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से पेपर लीक हो गया है और संजीव मुखिया के माध्यम से पेपर पहुंचाया गया है। चिंटू और रॉकी ने एमबीबीएस छात्रों को पेपर सॉल्व करने में मदद की और इसके बाद प्रश्नपत्र और उत्तर पटना के एक लर्न प्ले स्कूल में विद्यार्थियों को दिए।

मास्टरमाइंड संजय की तलाश में सीबीआई 

रॉकी के जरिए अब मास्टरमाइंड संजय मुखिया की तलाश में सीबीआई जुट गई है। वहीं, धनबाद से गिरफ्तार अमन, हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल रहे एहसानुल हक, वाइस प्रिंसिपल रहे इम्तियाज और पत्रकार जमालुद्दीन की रिमांड सीबीआई की विशेष अदालत ने बढ़ा दी है। यह चारों हजारीबाग से हैं। इनसे पूछताछ चल रही है।

ये भी पढ़ें- America On PM Modi: रूस पहुंचे PM Modi तो अमेरिका ने दिया बड़ा बयान, कहा- भारत के पास है वॉर रोकने की क्षमता

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.