NEET Paper Leak Case 2024: नीट पेपर लीक के आरोपों के बीच शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षाओं को ट्रांसपेरेंट और निष्पक्ष बनाने के लिए विशेषज्ञों की एक हाई लेवल कमिटी बुलाई। ये कमिटी परीक्षा की प्रक्रियाओं में सुधार, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार और NTA के स्ट्रक्चर पर काम करेगी यह समिति 2 महीने के अंदर शिक्षा मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
कमिटी में ये लोग भी हैं शामिल
ईसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ के राधाकृष्णन की मौजूदगी में इस हाई लेवल कमिटी के चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभालेंगे। इस उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष और सदस्यों की सूची में AIIMS के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया भी शामिल हैं। समिति में हैदराबादसेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर बीजे राव, आईआईटी मद्रास के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर एमेरिटस राममूर्ति, पीपल स्ट्रॉन्ग के सह-संस्थापक और कर्मयोगी भारत के बोर्ड सदस्य पंकज बंसल, आईआईटी दिल्ली में छात्र मामलों के डीन प्रोफेसर आदित्य मित्तल, शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जयसवाल भी शामिल हैं।
एनटीए की भूमिका की भी होगी जांच
शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, एक उच्च स्तरीय पैनल एंड-टू-एंड परीक्षा प्रक्रिया का विश्लेषण करेगा और बताएगा कि परीक्षा प्रणाली में कैसे सुधार किए जा सकते हैं। इसके साथ ही, पैनल एनटीए की मौजूदा डेटा सुरक्षा प्रक्रिया और प्रोटोकॉल का मूल्यांकन करेगा और उसके सुधारों की सिफारिश करेगा। यह समीति एनटीए के हर स्तर के पदाधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारी की जांच भी करेगी।
ये भी पढ़ें- CNG Price Hike: दिल्ली-नोएडा सहित इन शहरों में महंगी हुई CNG, जानिए आपके शहर में कितना भाव
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।