NEET परीक्षा को लेकर क्या बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
नीट एग्जाम को लेकर देशभर में छात्रों के बीच असमंजस की स्थिति है. नीट पेपर लीक के आरोपों के बाद छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अदालत ने साफ कर दिया है कि वह पेपर रद्द नहीं करने वाले हैं. इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि नीट काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने वाली है. बच्चों को बिना भ्रमित हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी छात्र के करियर के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी.