NE Vs SL Preview: अंडरडॉग Netherlands के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी SriLanka, जानिए मैच आंकड़े और ड्रीम टीम

0

NE Vs SL: ICC विश्वकप 2023 का 19वां मुकाबला नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच होने वाला है. यह मैच 21 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच आमतौर पर स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार होती है. जिससे बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. नीदरलैंड ने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. बड़ी जीत के साथ नीदरलैंड्स की टीम आत्मविश्वास से लबरेज है. ऐसे में श्रीलंका कमजोर टीम को हराकर अपनी जीत का खाता खोलने के लिए पूरा जोर लगाएगी.

आमने-सामने मुकाबले

दोनों टीमों के आपसी मुकाबलों की बात करें. नीदरलैंड्स श्रीलंका के खिलाफ नहीं जीती है. तक दोनों टीमें 5 वनडे में आमने-सामने हुई है, जिसमें सभी मैचों में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है. आखिरी बार जुलाई 2023 में हुए विश्वकप क्वालीफायर्स के फाइनल मैच में श्रीलंका ने 128 रन से जीत दर्ज की थी. उस मैच में स्पिनर महीश तीक्षणा ने 4 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli Records: मॉडर्न मास्टर King Kohli ने Tendulkar को छोड़ा पीछे, बनाया ये रिकॉर्ड

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

मौजूदा विश्वकप में श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने 3 मैचों में 69.00 की औसत और 156.82 की स्ट्राइक रेट से 207 रन बनाए हैं. इस बीच 1 शतक लगाने में कामयाब हुए है. दूसरी तरफ श्रीलंका के सदीरा समरविक्रमा ने 3 पारियों ने 46.33 की औसत और 119.83 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं. वहीं, नीदरलैंड्स के बास डी लीडे ने 3 मैचों में 23.14 की औसत से 7 विकेट लिए हैं. पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने शानदार नाबाद अर्धशतक लगाया था. ऐसे में वह अपने पुराने फॉर्म को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में सरकार का भरोसा फेल, महंगी नहीं होंगी खाद्य वस्तुएं, पर बढ़ रही हैं कीमतें

मैच परिस्थितियां और ड्रीम टीम

ड्रीम टीम की बात करें, तो कुसल मेंडिस, स्कॉट एडवर्ड्स, पथुम निसांका, चरित असलंका, विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडॉउड, बास डी लीडे और दुनिथ वेल्लालागे, महेश तीक्षाणा, वैन डेर मर्व जैसे खिलाड़ियों को शामिल करके टीम बना सकते है. इस मैच का सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉट स्टार पर लाईव दिखाया जाएगा. मैच परिस्थितियों की बात की जाए तो इस मैच में मौसम विभाग की तरफ से बारिश की कोई संभावना नहीं बताई गई है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच बेहतरीन मुकाबला होने की भी उम्मीद है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.