NDA के घटकदलों को मिले मंत्रालय पर क्या बोले संजय सिंह?

0

4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद एक बार फिर एनडीए के दम पर मोदी सरकार बन चुकी है. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद पीएम मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने लगातार तीन बार इस पद की शपथ ली. सरकार बनने के बाद आज सोमवार (10 जून) को पीएम मोदी ने मंत्रालयों का बंटवारा भी कर दिया. जिसको लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मोदी 3.0 कैबिनेट के बंटवारे पर तंज कसा. AAP नेता संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, ”न गृह, न रक्षा, न वित्त, न विदेश, न वाणिज्य. न सड़क, न रेल, न शिक्षा, न स्वास्थ्य. न कृषि, न जलशक्ति. न पेट्रोलियम, न दूरसंचार.” संजय सिंह ने आगे कहा, ”NDA के घटक दलों के हिस्से में आया सिर्फ झुनझुना मंत्रालय. बहुते बेइज़्ज़ती है.”

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.