NDA Meeting: संसद भवन में एनडीए दल की हुई पहली बैठक में बोले पीएम मोदी, जानिए क्या कुछ कहा?

0

NDA Meeting: केन्‍द्र में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के लिए प्रस्ताव रखा गया यह प्रस्‍ताव राजनाथ सिंह ने पेश किया। इस प्रस्‍ताव का समर्थन अमित शाह, नितिन गडकरी, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार समेत तमाम दिग्‍गज नेताओं ने किया।

इसी दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा नहीं छू सकी 2014, 2019 और 2024 के चुनावों को मिला दें तो कांग्रेस को इतनी सीटें भी नहीं मिलीं जितनी इस चुनाव में बीजेपी को मिलीं मैं साफ देख रहा हूं कि इंडिया गठबंधन के लोग पहले धीरे-धीरे डूब रहे थे, अब तेज गति से डूबने वाले हैं। 

मध्यम वर्ग को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता रही है- पीएम मोदी 

नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि गरीबों और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता रही है आज मध्यम वर्ग भारत की विकास गाथा में प्रेरक शक्ति बनकर उभरा है हम अपने लोगों का कल्याण सुनिश्चित करना जारी रखेंगे और सभी को ‘जीवन की गुणवत्ता’ प्रदान करना जारी रखेंगे। हमने हर संकट को उस तरह से हैंडल किया। जिस तरह से मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता दी जाती है लोगों के मन में अब विश्वबंधु का भाव पैदा हुआ है यूक्रेन संकट से लेकर अफगानिस्तान तक से लोगों को निकाला है इस क्षमता की वजह से अब निवेश की क्षमता बढ़ने वाली है। हमने जी-20 में देखा कि दुनिया का भारत को लेकर नजरिया बदला है भारत ने दुनिया को जोड़ने में जी-20 से जरिए अच्छा काम किया।

इंडिया गठबंधन ने फेक न्यूज में पीएचडी कर लिया है- पीएम मोदी 

नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन की तरफ से एनडीए के सहयोगियों के साथ संपर्क करने के दावों को लेकर कहा कि पिछले दो दिनों में मैंने टीवी पर बहुत कुछ देखा और लोगों से पूछा कि ये सब लोग ये बातें कहां से ला रहे हैं 10 साल से इन्हें ऐसा मौका नहीं मिला है, इसलिए ये उबाल कुछ ज्यादा ही रहेगा लोगों से मंत्री बनने को कहा गया। आज कल कई लोग सरकार बनाने में लगे हुए हैं कई लोग मंत्री बनाने में लगे हुए है ये सारे प्रयास निर्थक है इंडिया गठबंधन ने फेक न्यूज में पीएचडी कर लिया है हमें अफवाहों से दूर रहना है।

ये भी पढ़ें- UP Politics: बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी को दी खुली चुनौती, कहा- मैं राहुल गांधी को आमंत्रित करता हूं जब मन करे पंजा….

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.