NDA Meeting in Delhi: फ्लाइट में तेजस्वी यादव के साथ दिखे नीतीश कुमार, किस बात कि तरफ है संकेत?
NDA Meeting in Delhi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार 05 जून को पटना से दिल्ली रवाना हुए दिल्ली में एनडीए की होने वाली बैठक में वह अब हिस्सा लेंगे। पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी दिखाई दिए। तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार की पीछे वाली सीट पर बैठे थे। दोनों के चेहरे पर मुस्कुराहट थी इस दौरान एक मीडिया कर्मी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया लेना चाही तो दोनों नेताओं ने खुल कर कुछ नहीं कहा हालांकि, नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से पूछा कि कैसी तबीयत है?
2024 चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. बिहार CM नीतीश कुमार और RJD नेता तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे हैं. इस दौरान CM नीतीश कुमार ने तेजस्वी का हालचाल जाना और RJD नेता ने भी बिहार CM का अभिवादन किया. देखिए वीडियो…#NitishKumar #JDU… pic.twitter.com/lTpRQXcWAQ
— ABP News (@ABPNews) June 5, 2024
क्या बोले सीएम नीतीश कुमार?
सीएम नीतीश कुमार ने हंसते हुए कहा कि वह नमन करते हैं वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि वह इस पर बाद में बात करेंगे। नीतीश कुमार के साथ राज्यसभा सांसद संजय झा भी दिल्ली पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कल (मंगलवार) लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की बैठक में भाग लेने के लिए न्योता दिया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बैठक में भाग लेने के बाद कल दिल्ली से पटना लौट आएंगे।
चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी को कमर में हुआ था दर्द
तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने करीब 250 चुनावी सभाएं की हैं इस दौरान तेजस्वी यादव के कमर में दर्द शुरू हो गया था, जिसके बारे में उन्होंने डॉक्टर से भी सलाह ली थी। चुनाव के दौरान उन्होंने कमर में बेल्ट बांधकर प्रचार किया था आज जब नीतीश कुमार से फ्लाइट में मुलाकात हुई, तो उन्होंने तेजस्वी से उनकी तबीयत के बारे में पूछा सीएम ने जैसे ही यह पूछा, तेजस्वी यादव खड़े हो गए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।