आंध्र प्रदेश में हुआ BJP-TDP और जनसेना में गठजोड़, जानिए कितनी सीटों पर कौन लड़ेगा चुनाव

0

NDA Alliance In Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एनडीए गठबंधन को बड़ी कामयाबी मिली है. सूबे में भाजपा-टीडीपी और जनसेना के बीच में लगभग गठबंधन की बात पक्की हो गई है. साथ ही गठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी निकल आया है. भारतीय जनता पार्टी ने टीडीपी और जनसेना के साथ समझौता कर लिया है. जिसके मुताबिक, भाजपाऔर जनसेना लोकसभा की 8 सीटों और 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगीं जबकि बाकि सीटों पर टीडीपी अपना उम्मीदवार उतारने वाली है.

जल्द होगा औपचारिक ऐलान

बता दें कि टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की ‘घर वापसी’ का ऐलान करते हुए एक त्रि-पक्षीय प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. जिसके लिए भाजपा अपना प्रतिनिधि आंध्र प्रदेश भेज रही है. दरअसल, पिछले तीन दिनों से टीडीपी प्रमुख दिल्ली में ही रुके हुए थे. बात तय होने के बाद वो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करके वापस हैदराबाद लौट जाएंगे. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ चंद्रबाबू नायडू और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने गुरुवार (07 मार्च) को दिल्ली में एक बैठक की थी. जिसमें गठबंधन को लेकर चर्चा की गई और सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर भी बात हुई.

ये भी पढ़ें: Nitin Gadkari को Uddhav Thackeray का खुला ऑफर, शिवसेना प्रमुख बोले- BJP छोड़िए, हमारे साथ आइए

लोकसभा-विधानसभा चुनाव होंगे एक साथ

बता दें कि दक्षिण राज्य आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होंगे. वहीं, कुछ सीटों को लेकर भाजपा-टीडीपी में मतभेद भी है. सूत्रों के अनुसार, भाजपा 25 लोकसभा सीटों में 6 सीटों की मांग कर रही थी. परंतु टीडीपी सिर्फ 4 सीटें देने के लिए तैयार थी. जिसके बाद तय किया गया कि भाजपा-जनसेना 8 लोकसभा सीट और 30 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें:- कश्मीर में India गठबंधन को बड़ा झटका, PDP ने किया अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान महबूबा मुफ़्ती

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.