सत्ता की लड़ाई पहुंची किताब तक! अब NCERT में नहीं दिखेगा India, पैनल ने स्वीकारा ‘Bharat’ नाम

0

NCERT Text Books: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की किताबों के अगले सेट में इंडिया की जगह ‘भारत’ लिखने के प्रस्ताव को सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है. पैनल के सदस्यों में से एक सीआई इसाक ने कहा, प्रस्ताव कुछ महीने पहले रखा गया था और अब इसे स्वीकार कर लिया गया है. बता दें कि पूरा मामला तब गरमा गया जब केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जी20 रात्रिभोज के निमंत्रण को ‘’प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ कहकर संबोधित किया.

NCERT बुक्स में नहीं दिखेगा इंडिया

समिति के अध्यक्ष सीआई इसाक के अनुसार, पैनल ने पाठ्यक्रम की किताबों में इंडिया शब्द को बदलकर भारत करने की सिफारिश की थी. एनसीईआरटी समिति के अध्यक्ष सीआई इसाक ने सभी विषयों के पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस) को शामिल करने के साथ-साथ पाठ्यपुस्तकों में ‘प्राचीन इतिहास’ के स्थान पर ‘शास्त्रीय इतिहास’ को शामिल करने की सिफारिश की. इसाक ने कहा कि इतिहास को अब अंग्रेजों की तरह प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक में विभाजित नहीं किया जाएगा. कहा गया है कि अंग्रेजों ने भारत को वैज्ञानिक प्रगति और ज्ञान से अनभिज्ञ अंधकार में दिखाया था. वहीं अब इन बुक्स में  ‘हिंदू जीत’ को उजागर करने की सिफारिश की है.

ये भी पढ़ें- Raj Kundra का बड़ा खुलासा, पोर्नोग्राफी केस में फंसने पर Shilpa Shetty ने दी थी विदेश भागने की सलाह

जी20 के बाद ‘भारत’ चर्चा में आया

बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 1(1) में परिभाषित किया गया है कि हमारे देश का नाम “भारत” है, अर्थात भारत राज्यों का एक संघ है. सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत मंडपम में नेमप्लेट पर ‘भारत’ लिखी मेज से जी20 बैठक को संबोधित किया था. सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए गए वीडियो और तस्वीरों में पीएम मोदी द्वारा शिखर सम्मेलन में अपना उद्घाटन भाषण देते समय ‘भारत’ प्रदर्शित करने वाला एक प्लेकार्ड दिखाया गया.

ये भी पढ़ें- Sri Lanka टीम में हुई Angelo Mathews की वापसी, चोटिल Pathirana की लेंगे जगह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.