NBFC Loan: देश में अक्सर सुनने में आता है कि लोन लेने में गलती करने से किसी व्यक्ति को चुना लग गया है. अगर आप भी लोन लेने के लिए सोच रहे हैं या ले लिया है तो सावधान हो जाइए. आपकी एक गलती आपको भारी पड़ सकती है. बता दें कि NBFC से लोन लेने वालों की संख्या में जोरदार बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2020 से हर महीने लगभग 5 फीसदी की दर से ये आकड़ा बढ़ रहा है. इसके साथ में लोगों की समस्या भी बढ़ रही हैं.
पर्दे के पीछे चल रहा बड़ा खेल
दरअसल हिंदुस्तान में जब से NBFC लोन का चलन आया है. तब से डिफॉल्टरों के संख्या में इजाफा साफ-साफ देखा जा रहा है. बता दें कि NBFC बैंक बहुत ही आसानी से लोन दे देती हैं. हम इसे मौजूदा वक्त में इंस्टेंट पर्सनल लोन कहते हैं. वहीं यह लोन बड़ी ही आसानी से मिल जाता है, जिससे काफी लोग इसके पीछे चले जाते हैं. परंतु परदे के पीछे की कहानी कुछ और है. दरअसल ये लोन कंपनियां एक EMI छूट जाने पर उसे अगले महीने डबल कर देती हैं.
ये भी पढ़ें- Angelina Jolie ने की Israeli हवाई हमलों की आलोचना, कहा- फंसी आबादी पर जानबूझकर की गई बमबारी
#AskCyberDost | This loan app is learnt to have been hosted from hostile foreign entities. Verify details before engaging. User caution is suggested. Always avail loans from @RBI regulated entities.#CyberDostFactCheck #CyberAware #InstantLoanApp #LendingApps #MobileApp @ANI pic.twitter.com/9QyejhH8Bv
— Cyber Dost (@Cyberdost) October 31, 2023
मजबूरी का फायदा उठा रही लोन कंपनियां
बता दें कि NBFC लोन कंपनियां लोगो के पास कैश नहीं होने का फायदा उठा रही है. जिससे जब आपके पास कैश नहीं होगा उस समय आप लोन का EMI नहीं चुका पाएंगे. वहीं अगर आप इन कंपनियों से लोन लेने वाले हैं या भी ले लिए है तो सभी EMI समय से भर दें. इतना ही नहीं आप ये कोशिश करे की लोन NBFC से नहीं बल्कि बैंकों से लो.
ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai के बर्थडे पर Abhishek की पोस्ट देख भड़के फैंस, बोले- बदकिस्मत पति हैं आप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.