नायब के शपथ में शामिल हुए जेजेपी के विधायक, क्या टूट जाएगी जेजेपी?

0

Nayab Singh Saini: हरियाणा में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला. दरअसल आज हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने मुख़्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद हरियाणा विधायक दाल के नेता के रूप में नायब सिंह सैनी को चुना गया. शाम होते होते नायब सिंह सैनी ने मुख़्यमंत्री पद की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के पूर्व मुख़्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर भी शरीक हुए. हरियाणा के नए मुख्य्मंत्री ने शपथ लेने से पहले पूर्व मुख्य्मंत्री मनोहरलाल खट्टर का आशर्वाद लिया.

जेजेपी के विधायक हुए शामिल

वहीँ खहबर ये भी चली के हरियाणा में भाजपा और जेजेपी का गठबंधन टूट गया है लेकिन आज नायब के शपथ ग्रहण समारोह में जेजेपी के चार विधायक शामिल हुए. जेजेपी के देवेंद्र बबली, ईश्वर सिंह, जोगीराम और राम निवास इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ. चौकाने वाली खबर ये रही की इस कार्यक्रम में अनिल विज शामिल नहीं हुए. उन्होंने पार्टी आलाकमान से ये साफ़ कह दिया है की वो अपने जूनियर के साथ काम नहीं कर सकते हैं. नायब विधायक दाल के नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल से मुलाक़ात करने पहुंचे जहाँ उन्होंने सर्कार बनाने का दावा पेश किया.

ये भी पढ़ें:- Delhi Metro में युवक की गोद में बैठी महिला, बोली- सीट खाली नहीं थी तो बेशर्म बन गई

इस लिए हटे खट्टर

अपने राजनैतिक फैसलों से चौकाने वाली भाजपा ने आज हरियाणा में सभी को चौका दिया. दरअसल ये सबकुछ पिछले हफ्ते हुए भाजपा की बैठक के बाद से ही शुरू हो गया था. भाजपा की हुई बैठक में ये रिपोर्ट पेश की गयी थी की राज्य में जाट मनोहरलाल खट्टर से नाराज़ चल रहें है. ऐसे में अगर वो और लम्बे समय तक इस पद पर बने रहते हैं तो सभी जाट वोटर्स कांग्रेस की ओर रुख कर लेंगे.

ये भी पढ़ें:- केंद्र के बाद इन राज्यों ने बढ़ाई महंगाई भत्ता, होली से पहले लाखों कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.