Nawaz Sharif: भारत की अध्यक्षता में जी20 समूह का 18वां शिखर सम्मेलन बिना किसी विवाद के सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. जिससे पूरा पाकिस्तान चिढ़ा हुआ है. वहीं पाकिस्तान की आधी आबादी भी इसकी तारीफ कर रही है. साथ ही पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने भी इस पर भारत की तारीफ की है. कल नवाज शरीफ ने एक बार फिर भारत से अपील की. उन्होंने कहा कि उनका देश दुनिया के सामने मदद की गुहार लगा रहा है, जबकि भारत चांद पर पहुंचने के अलावा जी20 शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा ले चुका है.
‘दुनिया में भीख मांग रहा पाकिस्तान’
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश के आर्थिक संकट के लिए पूर्व जनरलों और जजों को जिम्मेदार ठहराया. इसके साथ ही उन्होंने देश की पुरानी सरकार पर कटाक्ष भी किया. पूर्व पीएम ने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में पिछले कई सालों से भारी गिरावट आ रही है, जिससे ऊंची महंगाई के कारण गरीब लोगों पर दबाव बढ़ रहा है. दरअसल, नवाज शरीफ लंदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाहौर में पार्टी मीटिंग में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ”आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एक देश से दूसरे देश जाकर भीख मांग रहे हैं, जबकि भारत चांद पर पहुंच गया है. पाकिस्तान वो कमाल क्यों नहीं कर सका जो भारत ने किया? यहां इसके लिए कौन जिम्मेदार है?”
ये भी पढ़ें- India-Canada रिश्तों में बड़ी दरार, विदेश मंत्रालय ने कनाडाई उच्चायुक्त को किया तलब, कहा- 5 दिन में छोड़ें देश
‘हमारी पार्टी जरूर जीतेगी’
बता दें कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर ट्रांसफर किए हैं. वे पिछले 9 महीनों से देश की खराब आर्थिक व्यवस्था से उभरने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अपने प्रयासों में सफल नहीं हो पा रहे हैं. इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि वह आगामी आम चुनाव में नेतृत्व करने के लिए जल्द ही देश लौटेंगे. वह 21 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचेंगे. नवाज शरीफ के ऐलान के बाद पार्टी के सभी कार्यकर्ता उनके स्वागत की योजना बनाने में जुट गए हैं. शरीफ ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को भरोसा दिलाया कि इस बार आम चुनाव में उनकी पार्टी जरूर जीतेगी.
ये भी पढ़ें- 3,000 रुपए के लिए सब्जी वाले को नंगा कर डंडे से पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं