Durga Ashtami 2023: जानें महाअष्टमी की तिथि, समय और महत्व, इस दिन करें पूजा और पाएं पूरे 9 दिनों का फल

0

Durga Ashtami 2023: शारदीय नवरात्रि (Navratri 2023) के 9 दिन बेहद अहम होते हैं. इसमें अष्टमी और नवमी तिथि का खास महत्व है. नवरात्रि के आठवें दिन महाष्टमी धूमधाम मनाई जाती है. इस दिन मां दुर्गा की आठवीं शक्ति मां महागौरी की पूजा की जाती हैं जो ऐश्वर्य, धन और समृद्धि की देवी मानी गई हैं. इस दिन लोग अपनी कुल देवी की पूजा भी करते हैं और कन्या भोज भी कराया जाता है. इस साल शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी कब है, जानें तिथि, मुहूर्त और महत्व.

शारदीय नवरात्रि 2023 महाअष्टमी कब?

शारदीय नवरात्रि में 22 अक्टूबर 2023 को महाष्टमी है.
नवरात्रि 2023 दुर्गाष्टमी मुहूर्त
सुबह का मुहूर्त – 07.51 से 10.41 तक
दोपहर का मुहूर्त – 01.30 से 02.55 तक
शाम का मुहूर्त – 05.45 से 08.55 तक
संधि पूजा मुहूर्त – 07.35 से 08.22 तक

नवरात्रि आखिरी दो दिन बेहद महत्वपूर्ण

शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के आखिरी दो दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि अष्टमी तिथि पर देवी दुर्गा ने चंड-मुंड का संहार किया था और नवमी को माता ने महिषासुर का वध कर समस्त संसार की रक्षा की थी. मान्यता यह भी है कि नवरात्रि में अगर आप नौ दिन तक पूजा और व्रत न कर पाएं हो तो अष्टमी और नवमी के दिन व्रत रखकर देवी की उपासना करने से पूरे 9 दिन की पूजा का फल मिलता है. महाष्टमी के दिन मिट्‌टी के 9 कलश रखकर मां दुर्गा के 9 रूपों का अव्हान किया जाता है और विशेष पूजा की जाती है.

ये भी पढ़ें-  SA Vs NED: जादू या टोटका? कैसे एक चिट्ठी ने बदल दी नीदरलैंड्स की किस्मत, अफ्रीकन के होश फाख्ता

महाष्टमी पर कन्या पूजा का विशेष महत्व

महाष्टमी के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व है. इसे कुमारी पूजा या कंजक पूजा भी कहते हैं. इस दिन 2-10 साल तक ही छोटी बालिका का देवी दुर्गा की तरह श्रृंगार कर उनकी पूजा की जाती है. भोजन कराया जाता है. दान दक्षिणा देकर उन्हें सम्मान पूर्वक विदायी करते हैं. मान्यता है कि नवरात्रि में कन्या पूजन के बिना व्रत-पूजा अधूरा माना जाता है.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से हीरो रहे Rahmanullah Gurbaz को ICC की फटकार, इस आरोप में पाए गए दोषी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.