Navratri 2024: नवरात्रि के पहले दिन घर अवश्य लेकर आएं ये 5 वस्तुएं, मान-सम्मान के साथ होगी धन वृद्धि

0

हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ रूपों का पूजा-अर्चना की जाती है, नवरात्रि के पहले दिन घट पूजा से पहले 5 विशेष वस्तुओं को घर लाना चाहिए, इससे धन, यश और वैभव में वृद्धि होती है और माता रानी सारे कष्टों को हर लेती है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नवरात्रि के दिनों में कौन सी वस्तु आपको क्या लाभ दे सकती है।

 

मां दुर्गा के पद चिन्ह

नवरात्रि के दौरान आप माता दुर्गा के पद चिन्हों को घर अवश्य लेकर आए, आप किसी भी धातु के पद चिन्ह घर ला सकते हैं। पद चिन्हों को विधि पूर्वक पूजा घर में प्रतिष्ठित करें इससे मां अंबा की विशेष कृपा बनी रहेगी।

 

कलश

किसी भी अनुष्ठान का शुरुआत कलश पूजा के साथ की जाती है, ऐसे में चैत्र नवरात्रि में अगर आप मिट्टी, चांदी, पीतल (सामर्थ्य अनुसार) किसी धातु का कलश घर लाते हैं और मां दुर्गा के सामने स्थापित करते हैं। मां की असीम कृपा आप पर बनी रहती है। आप के घर सुख और समृद्धि का वास होगा और सभी कष्टों से मुक्ति मिलेगी।

 

दुर्गा बीसा यंत्र

धर्म शास्त्रों के अनुसार, दुर्गा बीसा यंत्र बहुत ही बलवान और चमत्कारी यंत्र होता है, घर में इस यंत्र को लाने से कभी भी धन संबंधी समस्या नहीं आती। साथ ही धनहानि से भी आपका परिवार बचा रहता है। इसलिए नवरात्रि के पहले दुर्गा बीसा यंत्र अवश्य अपने घर लाएं।

 

ये भी पढ़ें- मंगलवार के दिन ऐसे करें हनुमान जी की आरती, भक्तों पर बरसेगी कृपा

 

माता दुर्गा का चित्र

नवरात्रि के दिनों में मा दुर्गा के नौ रूपों वाला चित्र अवश्य अपने घर लेकर आएं, और निष्ठा के साथ पूजन करें, इससे आप के घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार घर में बना रहेगा। घर में खुशहाली आएगी और धनहानि भी नहीं होगी।

 

लाल ध्वजा

नवरात्रि में मां दुर्गा को ध्वजा-नारियल के साथ चढ़ाया जाता है, क्योंकि ध्वजा में मां दुर्गा का वास होता है, जिसके रक्षक कलयुग के देवता बजरंगबली हैं इसलिए मां को लाल ध्वज अवश्य चढ़ाएं नौ दिनों तक सुबह-शाम पताका की पूजा करें। इससे परिवार की सभी विपदाएं दूर हो जाएंगी।

 

ये भी पढ़ें- चाणक्य की ये नीतियां आपको सही मार्ग चुनने में करेंगी मदद

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.