Navratri 2023: इस रंग के वस्त्र धारण कर मां को करें प्रसन्न,पूजा का मिलेगा पूरा फल

0

Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 15 अक्टूबर से शुरू हो गया है. नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है. शास्त्र के अनुसार नवरात्रि में रंगों का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि इन नौ दिनों के नौ रंग माता दुर्गा के हर एक रूप को समर्पित होते हैं. अगर नवरात्रि में मां की कृपा चाहते हैं, तो इन रंगों के कपड़े पहन कर ही पूजा करें. आइए जानते हैं इन रंगों के बारे में.
पहला दिन- मां शैलपुत्री की पूजा नवरात्रि के पहले दिन की जाती है. इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहने जाते हैं. माना जाता है कि पीले रंग के वस्त्र पहन कर पूजा-पाठ करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
दूसरा दिन- नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की होती है. मां ब्रह्मचारिणी को हरा रंग पसंद है. इसलिए इस दिन हरे रंग का वस्त्र धारण कर पूजा करें.

ये भी पढ़ें- आदिवासी मतदाताओं को साधने की जुगत में BJP, कमलनाथ पर CM Shivraj का तीखा प्रहार

तीसरा दिन- मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना नवरात्रि के तीसरे दिन की जाती है. इस दिन आप भूरे रंग का वस्त्र धारण कर मां दुर्गा को खुश कर सकते हैं.
चौथा दिन- मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना नवरात्रि के चौथे दिन की जाती है. नारंगी रंग मां कुष्मांडा को पसंद होता है. इस दिन आप नारंगी रंग के कपड़े पहन कर मां दुर्गा की पूजा करें.

पांचवा दिन- नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है. इस दिन सफेद रंग का वस्त्र धारण करें.
छठा दिन- नवरात्रि के छठे दिन को षष्ठी कहा जाता हैं. इस दिन मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन के लिए लाल रंग को बेहद शुभ माना जाता है.
सातवां दिन- सातवां या सप्तमी के दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. इस दिन नीले रंग का वस्त्र धारण करने से मां प्रसन्न होती हैं.

ये भी पढ़ें- Odisha के 35 मजदूरों को Laos में बनाया गया बंधक, CM नवीन पटनायक ने तुरंत वापसी के दिए निर्देश

अष्टमी- नवरात्रि के आठवें दिन यानी अष्टमी को महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.इसलिए इस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहन कर माता की पूजा करें.
महानवमी- नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. शास्त्र के अनुसार इस दिन बैंगनी रंग का वस्त्र पहनना बेहद शुभ माना जाता है. इस रंग के कपड़े पहनकर मां की पूजा करें और कन्याओं को खाना खिलाएं. आपको पूजा का पूरा-पूरा फल मिलेगा.

ये भी पढ़ें- शादी का जोड़ा पहनकर नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंची Alia Bhatt, फिल्म ‘गंगूबाई’ के लिए मिला सम्मान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.