Navnit Rana: नवनीत राणा बीजेपी की तरफ से अमरावती सीट से उम्मीदवार और मौजूदा सांसद भी हैं, सांसद राणा ने एक कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया जहां उन्होंने बिना डरे कई मुद्दों पर अपनी बातें बोली।नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे, असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई पर भी निशाना साधा, नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि 33 महीने की सरकार में उद्धव ठाकरे ने मातोश्री से बाहर अपने पैर नहीं रखे थे। काम कैसै किया जाता है ये हमारे देश के पीएम सिखाते हैं।
काम कैसै किया जाता है ये पीएम सिखाते हैं- नवनीत राणा
काम कैसे किया जाता है ये देश के प्रधानमंत्री सिखाते हैं, हमने 2014 से 2019 तक देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र में काम करते हुए देखा है हमलोगों को जो सिखाया गया है कि काम कैसा होना चाहिए। मैंने तो ये पहली बार ही देखा था कि फेसबुक लाइव से भी महाराष्ट्र को चलाया जा सकता है। नवनीत राणा ने आरोप लगाया कि सीएम रहते हुए उद्धव ठाकरे ने काम नहीं सिर्फ आराम किया है सरकार जाने के बाद उद्धव ठाकरे बीमारी से ठीक हो गए जब सीएम हो जाते हैं तो उसका पूरा आराम और ऐश अगर किसी ने लिया होगा पूरे देश में तो वो उद्धव ठाकरे हैं।
15 मिनट वाले बयान पर बोलीं नवनीत राणा
15 मिनट बनाम 15 सेकेंड वाले बयान के बारे में नवनीत राणा ने कहा कि 12 साल पहले जब एक नेता ने हैदराबाद में यह बयान दिया था, तब भारत में नेतृत्व अलग था आज देश में राम के भक्त हैं। यह याद रखना चाहिए कि लोगों को मैंने इसे तब पचा लिया था और अब मैंने ओवेसी से कहा कि इसमें उन्हें केवल 15 सेकंड लगे और भाषा भी उनके लिए वही होनी चाहिए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।