नवजोत सिंह सिध्दू की पत्नी है, कैंसर से ग्रस्त, विदेश में चल रहा है ईलाज

0

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और शायरी किंग के नाम से मशहूर नवजोत सिंह सिध्दू (Navjot Singh Sidhu) की जिंदगी इन दिनों मुश्किल हालातों से गुजर रही है। मई 2022 में नवजोत सिंह सिध्दू को रोडरेज मामले में 1 साल की सजा सुनाई गई। लेकिन जेल में सिध्दू के अच्छे आचरण के चलते उन्हें 10 महीने में ही रिहा कर दिया गया। नवजोत सिंह सिध्दू भारत की तरफ से लंबे समय तक क्रिकेट खेले। जिसके बाद उन्होंने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया। क्रिकेट की सफलता के बाद राजनीतिक खेल में भी नवजोत सिंह सिध्दू एक मंजे हुए खिलाड़ी के रूप में उभरे। नवजोत सिहं सिध्दू अपने राजनीतिक कैरियर में लंबे समय तक पैर जमाए.उन्होंने कई बार लोकसभा चुनाव जीते, व पंजाब सरकार में लंबे समय तक वह मंत्री भी रहे। वहीं उनकी पत्नी नवजोत कौर सिध्दू भी लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रही।

कैंसर से ग्रस्त हैं सिध्दू की पत्नी

नवजोत सिंह सिध्दू की पत्नी इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर समस्या का सामना कर रही है. नवजोत कौर सिध्दू ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा कि कैंसर जैसी बीमारी से आपको घबराने की जरूरत नहीं है। बल्कि आपको इसके साथ जीने की जरूरत है। जीवन अनमोल है हर इंसान को अपने जीवने को बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए. जीवन को अच्छे ढंग से जीना चाहिए।

ये भी पढ़ें: क्या संसद में भारत माता की जय नहीं हो सकती? Rahul Gandhi का प्रधानमंत्री पर हमला

ब्रैस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, नवजोत

नवजोत कौर सिध्दू को उन्हें लेफ्ट ब्रेस्ट में स्टेज 2 कार्सिनोमा कैंसर हो गया था। हाल ही के दिनों में उनकी सर्जरी हुई है। इस दौरान नवजोत सिंह सिध्दू भी उनके साथ है. अस्पताल में नवजोत सिंह सिध्दू अपनी पत्नी को खुद खाना खिलाते नजर आए. जिसकी भावुक पोस्ट उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया। सिध्दू ने अपनी पोस्ट पर लिखा कि यह उनका दूसरा स्टेज चल रहा है। उनकी सर्जरी सफलतम हुई है, घाव धीरे-धीरे भर रहे है. और नवजोत रिकवर कर रही है। लेकिन दिल के में मौजूद बिमारी के घावों को भरने में अभी वक्त लगेगा। नवजोत सिंह सिध्दू अपनी पत्नी व बेटी के साथ अनेकों धार्मिक स्थलों पर जाकर अच्छे स्वास्थय की कामना की।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi का PM पर तीखा प्रहार कहा- सदन में खुद के बारे में था प्रधानमंत्री का भाषण

नवजोत कौर सिध्दू का राजनीतिक कैरियर

पेशे से डॉक्टर रहीं नवजोत कौर अमृतसर ईस्ट विधानसभा से बीजेपी की टिकट से विधायक बनी। जिसके बाद वह भाजपा-अकाली सरकार में सीपीएस के पद पर रही। जिसके बाद 2017 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाईन कर ली। तो 2017 में कांग्रेस पार्टी की टिकट पर अमृतसर पूर्व से विधायक बनी। और अमरिंदर सिंह की सरकार के दौरान वह पंजाब में कैबिनेट मंत्री थी।

ये भी पढ़ें: COVID ने बर्बाद कर दी Rani Mukerji की जिंदगी, एक्ट्रेस ने 3 साल बाद किया गर्भपात का खुलासा!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.