Navjot Singh Sidhu ने CM Kejriwal पर कसा तंज, दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी पर उठाए सवाल

0

Navjot Sidhu on Kejriwal: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपने पटियाला आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि AAP के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार द्वारा लाई गई उत्पाद शुल्क नीति को तीन महीने के भीतर वापस लेना पड़ा, जिससे साफ पता चलता है कि इसमें कुछ गड़बड़ है.

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को बुलाया है लेकिन उन्होंने चुनावी रैलियों में अपनी मौजूदगी से इनकार किया है.

सिद्धू ने कसा केजरीवाल पर तंज

कांग्रेस नेता ने कहा कि वे केजरीवाल यह कहकर सत्ता में आए थे कि वे कॉलेजों, स्कूलों या धार्मिक स्थलों के पास शराब नहीं बेचेंगे. परन्तु यह एक्साइज पॉलिसी केवल ढाई से तीन महीने तक ये प्रभावी रही. इसके बाद उन्होंने इस वापस ले लिया. उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि जब किसी कार को वापस मंगाया जाता है तो वह उसकी खराबी के कारण होता है. यदि यह जनहित में था तो इसे वापस क्यों लिया? सीएम यही नीति पंजाब में लागू की गई है और वापस नहीं ली गई है. आप पार्टी की नीति के बारे में सिद्धू ने कहा कि चोरी एक गंभीर मामला है.

ये भी पढ़ें- वानखेड़े स्टेडियम में Tendulkar की मूर्ति पर बवाल, फैंस बोले- Sachin बोलकर Smith का स्टेचू बना दिया

ED की पूछताछ में शामिल नहीं हुए CM 

शराब नीति से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए सीएम केजरीवाल को गुरुवार को ईडी के सामने पेश होना था लेकिन वह नहीं गये. उन्होंने इस संबंध में एजेंसी को एक पत्र लिखा, जहां उन्होंने इसे अवैध और राजनीतिक बताते हुए इसमें भाग लेने से इनकार कर दिया था. जानकारी के मुताबिक एजेंसी नजदीकी तारीख के लिए नया समन जारी कर सकती है. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के पूर्व शिक्षा मंत्री और सांसद संजय सिंह शराब नीति मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.

ये भी पढ़ें-  शराब नीति मामले में ED के सामने पेश नहीं होंगे Arvind Kejriwal, नोटिस पर दिया मुख्यमंत्री ने जवाब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.