NavIC: खत्म हो जाएगा अमेरिका का जीपीएस सिस्टम, इसरो लॉन्च करने जा रहा है भारत का स्वदेशी GPS
NavIC in Every 5G Phone: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि 2025 तक सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के लिए हर स्मार्टफोन में NavIC सुविधा देना अनिवार्य होगा. गौरतलब है कि Apple ने अपनी नई सीरीज में NavIC का सपोर्ट दिया है. बता दें कि NavIC को नेविगेशन विद इंडियन कांस्टेलेशन कहा जाता है. यह एक भारतीय जीपीएस सिस्टम है जिसे इसरो ने तैयार किया है. इसकी मदद से देश की अमेरिका के जीपीएस सिस्टम पर निर्भरता खत्म हो जाएगी.
दिसंबर 2025 तक सर्विस देना अनिवार्य
राज्य मंत्री ने बताया कि 5G स्मार्टफोन को 1 जनवरी 2025 तक NavIC को सपोर्ट करना होगा. वहीं अन्य मोबाइल कंपनियों को दिसंबर 2025 तक अपने फोन में ये सर्विस उपलब्ध करानी होगी. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव या पीएलआई योजना के अगले दौर में सिस्टम डिजाइन में भारतीय निर्मित या डिज़ाइन किए गए NavIC-समर्थक चिप्स का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहन भी दे सकती है. यानि कंपनियों को कुछ फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- “सेना के जवान गवां रहे जान, PM की सजी है महफिल”, कांग्रेस प्रवक्ता Pawan Khera ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना
आर्मी कर रहीं है देसी जीपीएस का इस्तेमाल
गौरतलब है कि फिलहाल देसी जीपीएस का इस्तेमाल आर्मी और NDMA द्वारा किया जा रहा है. NDMA इस देसी जीपीएस नाविक का इस्तेमाल भूस्खलन, भूकंप, बाढ़ और हिमस्खलन जैसी प्रमुख प्राकृतिक आपदाओं के लिए चेतावनी प्रसार प्रणाली के लिए कर रही है. इसके साथ ही गहरे समुद्र में जाने वाले मछुआरों को चक्रवात, ऊंची लहरें और सुनामी की चेतावनी देने के लिए भी भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना प्रणाली केंद्र भी इसका उपयोग कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Asian Games: मेडल न जीतने पर भी खिलाड़ी होंगे मालामाल, हर प्रतिभागी को लखपति बनाएगी Odisha सरकार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं