LSG vs MI: कोहली से भिड़ने वाले नवीन-उल-हक को किया मुंबई ने ट्रोल, स्वीट मैंगो शेयर कर साधा निशाना
यह पूरा मामला नवीन-उल-हक और कोहली के विवाद से जुड़ा है. 9 मई को हुए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच के दौरान नवीन-उल-हक ने अपने पर इंस्टाग्राम एक स्टोरी शेयर की थी.
LSG vs MI: आईपीएल 2023 (IPL 2023) अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. सीज़न का दूसरा क्वालिफायर मैच 26 मई को और फाइनल 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा. आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs MI) के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई ने लखनऊ को 81 रनों से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया है. इस जीत के साथ मुंबई के कुछ खिलाड़ियों की ओर से स्वीट मैंगो की तस्वीर शेयर कर लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा गया.
मुंबई के खिलाड़ियों के निशाने पर नवीन
दरहसल, यह पूरा मामला नवीन-उल-हक और कोहली के विवाद से जुड़ा है. 9 मई को हुए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के दौरान नवीन-उल-हक ने अपने पर इंस्टाग्राम एक स्टोरी शेयर की थी. जिसमें प्लेट में रखे कुछ आम दिख रहे थे और तस्वीर में उन्होंने लिखा था, “स्वीट मैंगो.” जाहिर है नवीन ने यह स्टोरी लगाकर विराट कोहली (Virat Kohli) पर तंज कसा था. जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था.
वहीं अब इसी सन्दर्भ में मुंबई इंडियंस के कुछ खिलाड़ियों ने भी एलिमिनेटर मुकाबले के बाद नवीन-उल-हक पर निशाना साधा है. मुंबई के खिलाड़ी विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय और संदीप वॉरियर ने इंस्टाग्राम के ज़रिए एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें तीनों खिलाड़ी एक टेबल के इर्द-गिर्द बैठे हुए हैं और कुछ मैंगो रखे हुए हैं. मुंबई के तीनों खिलाड़ियों ने तस्वीर में अलग-अलग पोज़ दिए हैं. वहीँ इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “स्वीट सीज़न ऑफ मैंगो.” हालांकि, इस पोस्ट को थोड़ी देर बाद डिलीट कर दिया गया. लेकिन तब तक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
मैच में आकाश मधवाल ने किया कमाल
वहीँ एलिमिनेटर मुकाबले की बात करें तो इस मैच में मुंबई के आकाश मधवाल (Akash Madhwal) मैच के हीरो रहे. आकाश ने एलिमिनेटर मुकाबले में पांच विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया. आकाश आईपीएल प्लेऑफ के नॉकआउट मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ मैच में केवल 3.3 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. मधवाल की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने क्वालीफ़ायर 2 में अपनी जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला 26 मई को हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात से होना है.