Kohli के कट्टर दुश्मन Naveen-ul-Haq का वनडे से संन्यास, World Cup 2023 के बाद सिर्फ खेलेंगे टी20

0

Naveen-ul-Haq Retirement: वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच कई टीमें भारत पहुंच चुकी हैं, जिनमें अफगानिस्तान की टीम भी शामिल है. ऐसे में अफगानिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा है कि वह आगामी विश्व कप के बाद केवल टी20 फॉर्मेट में ही खेलेंगे. बता दें कि यह वही गेंदबाज है जिसके साथ विराट कोहली की आईपीएल 2023 में तीखी बहस हुई थी.

इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए घोषणा

अफगानिस्तान के 24 साल के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) ने अपने फैसले से सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने कहा, “अपने देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत सम्मान की बात है, मैं इस विश्व कप  के अंत में वनडे प्रारूप से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा करना चाहता हूं और अपने देश के लिए टी20 क्रिकेट खेलना चाहता हूं.” मैं इस नीली जर्सी को पहनना जारी रखूंगा, यह निर्णय लेना आसान नहीं है लेकिन अपने खेल करियर को लंबा करने के लिए यह कठिन निर्णय लेना पड़ा, मैं @afghan अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और मेरे सभी प्रशंसकों को उनके समर्थन और अटूट प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. धन्यवाद.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naveen ul haq Murid (@naveen_ul_haq)

ये भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश में Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, महिलाओं के लिए 20% टिकट आरक्षित करेगी सपा!

नवीन-उल-हक का वनडे करियर

बता दें कि नवीन ने अब तक सात वनडे मैच खेले हैं और 25.42 की औसत से 14 विकेट लिए हैं. उन्होंने देश के लिए आखिरी बार 50 ओवर का मैच जनवरी 2021 में अबू धाबी में आयरलैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना पहला मैच सितंबर 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor के जन्मदिन पर रिलीज ‘Animal’ का टीजर, एक्टर के डरावने लुक पर फिदा हुए फैंस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.