Naveen Patnaik ने PM Modi के काम को दिए इतने अंक, बताया कैसा है केंद्र का राज्य सरकार से संबंध

0

Naveen Patnaik Praises PM Modi: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए एक तरफ जहां पूरा विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी और उनकी नीतियों का विरोध कर रहा है. देश में ऐसे कई नेता हैं जो राजनीति की चकाचौंध से दूर पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं. हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विदेश नीति और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों पर केंद्र सरकार की तारीफ की है. उन्होंने भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के कामों को अंकों के द्वारा दर्शाया भी है.

पटनायक ने की पीएम की तारीफ

ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने रविवार को मोदी सरकार को 10 में से 8 रेटिंग देते हुए कहा, “मोदी सरकार ने विदेश नीति और कई अन्य मामलों में जो किया है, उसके कारण मैं उन्हें 10 में से 8 रेटिंग देता हूं.” “साथ ही इस सरकार में भ्रष्टाचार भी कम हुआ है.” बता दें कि इस दौरान सीएम पटनायक ने मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित ओडिशा लिटरेचर फेस्टिवल में एक इंटरैक्टिव सेशन में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर यह बड़ा बयान दिया.

महिला आरक्षण विधेयक पर पटनायक

इसके साथ ही सीएम ने महिला आरक्षण बिल पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है. मेरी पार्टी ने हमेशा महिला सशक्तिकरण का समर्थन किया है. उन्होंने आगे कहा, “मेरे पिता (पूर्व सीएम) ने स्थानीय चुनावों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित की थीं और मैंने इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया.” बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने भी एक देश, एक चुनाव पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमने हमेशा इसका स्वागत किया है, हम इसके लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- Asian Games 2023 में महिला टीम ने लहराया भारत का परचम, फाइनल में लंकाई टीम को हराकर जीता गोल्ड

केंद्र-राज्य सरकार के बीच संबंध?

केंद्र के साथ अपने संबंधों पर पटनायक ने कहा, “केंद्र के साथ हमारे सौहार्दपूर्ण संबंध हैं. हम अपने राज्य का विकास चाहते हैं. वहीं राजनीति को गंदा होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह ही है जो लोगों की सेवा करने का एक बड़ा मंच है.

ये भी पढ़ें- एक दूजे के हुए Parineeti-Raghav, शाही शादी की तस्वीरें शेयर कर जताया एक-दूसरे के प्रति प्यार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.