23 अगस्त को मनाया जाएगा ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’, Chandrayan 3 की सफलता पर सरकार ने जारी किया अधिसूचना

0

National Space Day: भारत सरकार ने हर साल 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है. इस संबंध में भारत सरकार ने शनिवार (14 अक्टूबर) को नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 23 अगस्त 2023 को विक्रम लैंडर की लैंडिंग और प्रज्ञान रोवर की तैनाती के साथ मिशन की सफलता की याद में देशभर में हर साल 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जाएगा.

भारत सरकार ने जारी किया अधिसूचना

बता दें कि भारत सरकार ने इसके अधिसूचना जारी कर दिया है. सरकार ने कहा कि 23 अगस्त स्पेस मिशन में देश की प्रगति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह युवा पीढ़ी की साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ की रुचि बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. इसके अलावा स्पेस सेक्टर को एक प्रमुख प्रोत्साहन प्रदान करता है. इस ऐतिहासिक मिशन के परिणाम से आने वाले सालों में मानव जाति का काफी फायदा होगा. बता दें कि भारत ने 23 अगस्त को ही अपना चंद्र मिशन पूरा किया था.

ये भी पढ़ें- Odisha के 35 मजदूरों को Laos में बनाया गया बंधक, CM नवीन पटनायक ने तुरंत वापसी के दिए निर्देश

चंद्र मिशन के याद में ये घोषणा

गौरतलब है कि इंडियन स्पेस रिसर्च ओर्गनाइजेशन का चंद्र मिशन 23 अगस्त को पूरा हुआ था तब पूरे देश में जश्न मनाया गया था. भारत ने चंद्रयान की सफल लैंडिंग के साथ ही अमेरिका, रूस, और चीन के बाद चांद पर पहुंचने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया था. इसके साथ ही चांद के साउथ पोल पर पहुंचने वाला पहला देश बन गया. बता दें कि मोदी कैबिनेट ने इसरो की इस सफलता पर 23 अगस्त के दिन को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

ये भी पढ़ें- आदिवासी मतदाताओं को साधने की जुगत में BJP, कमलनाथ पर CM Shivraj का तीखा प्रहार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.