National Film Awards में बजा South के Allu Arjun का डंका, Alia-Kriti को भी मिला ये अवार्ड, देखें पूरी डिटेल्स
National Film Awards 2023: 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी गई है. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और कृति सेनन को फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है. बता दें कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास और सम्मानजनक माना जाता है. ऐसे में आज (24 अगस्त) इसकी पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है. आइए जानते हैं लिस्ट में किसे मिला है बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड?
सरदार उधम बनी बेस्ट हिंदी फिल्म
विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम ने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत लिया है. जहां इस फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया. गौरतलब है कि शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म सरदार उधम साल 2021 में रिलीज हुई थी. वहीं इस फिल्म ने बेस्ट हिंदी फिल्म के अलावा बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का खिताब भी जीता है.
ये भी पढ़ें- BRICS के मंच पर गिरा भारत का TIRANGA, PM Modi ने सम्मान से उठाकर Pocket में रखा, देखें Video
आलिया-कृति को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड
69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में आलिया भट्ट बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री बनकर उभरीं. फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. आलिया के अलावा कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली कृति सेनन को भी फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया.
वहीं अगर बेस्ट एक्टर्स की करें तो साउथ स्टार अल्लू अर्जुन को इस अवॉर्ड से नवाजा गया है. जिस पर एक्टर्स की खुशी भी साफ झलक रही है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी आपको व्यावसायिक सफलता तो मिलती है लेकिन इसका प्रतिफल इसके विपरीत नहीं होता. मैं वास्तव में खुश हूं. आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद. बता दें कि अल्लू अर्जुन यह सम्मान पाने वाले वह पहले तेलुगु एक्टर है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- World Cup 2023 के Warm-Up मैचों का शेड्यूल हुआ जारी, देखें वेन्यू से लेकर मैचों तक की पूरी डिटेल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.