Ujjain दुष्कर्म मामले को लेकर Narottam Mishra का बयान, कहा- ‘जांच के लिए बनाई गई SIT’

0

Ujjain News: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश कानून व्यवस्था एक बार फिर घेरे में है. दरअसल मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 वर्षीय नाबालिग लड़की से रेप की घटना के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है. बता दें कि इस घटना को लेकर सिर्फ मप्र ही नहीं, बल्कि पुरे हिंदुस्तान से प्रतिक्रिया आ रहा है. वहीं मध्य प्रदेश सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ी जानकारी की है. उन्होंने बताया की इस मामले की जांच के लिए एक SIT का गठन किया गया है और एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है.

नाबालिक रेप मामले में SIT गठन

बता दें कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उज्जैन मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है. इसके अलावा एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया गया है. जांच के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने इस मामले को लेकर कहा कि सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिसने भी ऐसा किया है उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

वहीं रेप मामले पर जानकारी देते हुए एएसपी जयंत सिंह राठौड़ ने बताया कि, महाकाल थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से रेप की जानकारी संज्ञान में आया है. हमने उसके लिए टीम का गठन किया है. उसे एमवायएच इंदौर में अस्पताल में रखा गया है और अभी लड़की की स्थिति स्थिर है.

ये भी पढ़ें-  ISKCON मामले में अखिलेश का Maneka Gandhi और BJP पर हमला, कहा- ये आरोप किसी बड़ी साजिश का संकेत

लोगों ने किया रेप पीड़िता का मदद से इंकार

दरअसल मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बारनगर इलाके में एक 12 वर्षीय लड़की को सड़कों पर खून से लथपथ पाया गया था. वहीं एक 12 साल की लड़की घर-घर जाकर रेप के बाद अर्धनग्न और लहूलुहान हालत में मदद मांगती रही. परंतु वहां मौजूद लोग उसे घूरते रहे और मदद करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद भटकती हुई लड़की एक आश्रम में पहुंची. वहां के पुजारी ने उसे जिला अस्पताल ले गया, जहां मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें- TB से जंग लड़ने को तैयार United Nations, 2030 तक बीमारी को जड़ से खत्म करने लक्ष्य

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.