Narendra Modi News: प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की पीएम मेलोनी से की फोन पर बातचीत, जी7 आमंत्रण के लिए ‘एक्स’ पर किया धन्यावाद

0

Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से बात की है जून में होने वाले G-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्होंने उनका आभार प्रकट किया है। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने इटली के मुक्ति दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर वहां की प्रधानमंत्री मेलोनी और इटली के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने ये भी बताया कि जून में जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए मैंने उन्हें धन्यवाद दिया भारत में आयोजित जी20 के रिजल्ट्स को जी-7 में आगे बढ़ाने पर चर्चा भी की है।

जी7 के लिए आमंत्रित करने पर किया- धन्यवाद

दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इसके साथ ही आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर दोनों नेताओं ने आपस में बातचीत की पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से टेलीफोन पर बात के दौरान उन्होंने जून 2024 में इटली के पुगलिया में आयोजित होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन आउटरीच सेशन में आमंत्रित करने के लिए पीएम मेलोनी को धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने इटली की अध्यक्षता में जी7 शिखर सम्मेलन में भारत की जी20 अध्यक्षता के महत्वपूर्ण परिणामों को आगे बढ़ाने पर आपस में चर्चा भी की।

मार्च 2023 में भारत दौरे पर आई थीं इटली पीएम मेलोनी

इटली की पीएम मेलोनी पिछले साल मार्च 2023 में भारत दौरे पर आई थीं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी दुनिया भर में सबसे पसंद किए जाने वाले राजनेता हैं। उन्होंने कहा कि भारत और इटली आतंकवाद, अलगाववाद से मुकाबला करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा था कि हिंद-प्रशांत में इटली की सक्रिय भूमिका का स्वागत करते हैं। उनका हिंद-प्रशांत महासागर पहल का हिस्सा बनना बेहद खुशी की बात है।

ये भी पढ़ें- Democracy Discount: वोटर्स के लिए आए ऑफर ही ऑफर, वोट देने पर मिलेगी शानदार छूट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.