Namo Bharat Train: यात्रियों को तोहफा, इलेक्ट्रिक ऑटो और एसी बसें पहुंचाएंगी उनके घर, किराया भी कम!

0

Namo Bharat Train: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम भारत की पहली नमो भारत ट्रेन के साथ परिवहन सेवा शुरू करने जा रहा है. इस सुविधा से यात्रा करने वाले यात्री समय पर अपने स्टेशन पहुंच सकेंगे. इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को स्टेशन से निकलते ही एक खास सुविधा भी मिलने वाली है. जहां यात्री इलेक्ट्रॉनिक ऑटो और इलेक्ट्रिक बसों में सफर का आनंद ले सकेंगे. विस्तार से जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

स्टेशन के बाहर मिलेगी ये सुविधा

नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री स्टेशन से निकलते ही एनसीआरटीसी द्वारा संचालित इलेक्ट्रॉनिक ऑटो और वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों में यात्रा का आनंद ले सकेंगे. नमो भारत ट्रेन के तहत साहिबाबाद से दुहाई स्टेशन तक शुरू हुए पहले चरण में चार स्टेशनों पर ये सेवाएं शुरू की जाएंगी. साथ ही इन स्टेशनों के आसपास चलने वाली इलेक्ट्रिक ऑटो फीडर सेवा का किराया भी काफी कम होगा. साथ ही इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने अंतिम गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी.

मिली जानकारी के मुताबिक, ये इलेक्ट्रिक बसें सुबह 6:20 बजे आनंद विहार आईएसबीटी से चलेगी. आखिरी बस रात 9:35 बजे साहिबाबाद के लिए रवाना होगी. इसके साथ ही साहिबाबाद से आनंद विहार के लिए पहली बस सुबह 7:05 बजे चलेगी और आखिरी बस रात 10:20 बजे तक मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Sunil Gavaskar ने की भविष्यवाणी, इस दिन Virat Kohli तोड़ंगे Sachin के वनडे शतकों का रिकॉर्ड!

इतने समय में यात्रा होगी पूरी 

बता दें कि ये सभी बसें साहिबाबाद और आनंद विहार आईएसबीटी पर हर 20 मिनट पर उपलब्ध कराई जाएंगी. इससे यात्रियों को स्टेशन छोड़कर ऑटो और बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आरआरटीएस स्टेशनों पर समर्पित पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ पॉइंट भी बनाए गए हैं. इसके साथ ही यात्रियों को आनंद विहार बस अड्डे से साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन तक इलेक्ट्रिक डीटीसी बसों की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War के बीच Joe Biden का बड़ा दावा, बोले- भारत का G20 हो सकता है आतंकी हमले का कारण!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.