“पिछली सरकार को नहीं था हम पर भरोसा”, पूर्व वैज्ञानिक Nambi Narayanan का कांग्रेस पर बड़ा आरोप

0

Nambi Narayanan:  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व वैज्ञानिक नांबी नारायण ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में इसरो के शुरुआती दिनों का वर्णन किया है. उन्होंने बताया कि इसरो के शुरुआती दिन बहुत बुरे थे. उन्होंने कहा कि उस वक्त बजट मांगा नहीं जाता था, बस दे दिया जाता था. उन्हें नाममात्र का बजट मिलता था और उसी बजट में उन्हें अपनी सारी रिसर्च और पढ़ाई पूरी करनी होती थी. उन्होंने कहा कि मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं और न ही शिकायत कर रहा हूं, लेकिन हर किसी को सच्चाई जाननी चाहिए.

‘पीएम नहीं तो श्रेय कौन लेगा?’

विपक्ष के आरोपों पर पूर्व वैज्ञानिक नांबी नारायण से भी सवाल किया गया. दरअसल, विपक्ष का आरोप है कि चंद्रयान-3 की सफलता का पूरा श्रेय पीएम मोदी ले रहे हैं. इस सवाल के जवाब में नंबी नारायण ने कहा, ”क्या बचकाना आरोप है.” उन्होंने कहा, “आप मुझे बताएं, एक राष्ट्र परियोजना का श्रेय कौन लेगा? पीएम के अलावा कौन ले रहा है श्रेय? मान लीजिये कि आप उन्हें पसंद नहीं करते, आपके उनसे मतभेद हैं. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि आप कोई बेबुनियाद आरोप लगाएंगे.

ये भी पढ़ें-  Asian Games 2023 के लिए VVS Laxman होंगे Team India के मुख्य कोच, कोचिंग स्टाफ में भी हुए कई अन्य नाम शामिल

बीजेपी ने UPA दल पर निशाना साधा

दरअसल, बीजेपी ने नंबी नारायण के इस इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए पूर्व यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन को सुनें. यह कांग्रेस शासन पर एक गंभीर आरोप है, जिसकी अलग प्राथमिकताएं थीं.” बीजेपी ने आगे लिखा, “इसरो के पास अनुसंधान कार्य के लिए कोई जीप या कार नहीं थी. उनके पास केवल एक ही बस थी, जो शिफ्टों में चलती थी… तब से लेकर अब तक… जब पीएम मोदी ने बजट में बढ़ोतरी सुनिश्चित की है और हमारे वैज्ञानिकों के साथ उनकी सफलताओं और असफलताओं में खड़े रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ISRO चीफ S Somnath का ऐलान, सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा मिशन Aditya-L1

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.