नूंह हिंसा से गुरूग्राम में मारे गए नायब इमाम के पिता ने की औवेसी से बात कहा, ‘दाढ़ी देखकर बनाया निशाना’
Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के ठीक 1 दिने के बाद दिल्ली से सटे मेवात के पड़ोसी जिले गुरुग्राम में भी हिंसा भड़क गई थी. यहां कुछ हिंसक उपद्रवियों ने सेक्टर-57 में एक मस्जिद पर हमला कर दिया और मस्जिद को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान मस्जिद में मौजूद 22 वर्षीय नायब इमाम साद की हत्या कर दी गई. आनन-फानन में इमाम को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।इमाम की मौत पर उसके परिवार ने कहा, कि उसका हिंसा से कोई संबंध नहीं था। हिंसा के दौरान दंगाइयों ने उन्हें मार दिया. AIMIM चीफ असद्दुदीन औवेसी ने मृतक इमाम के परिवार से बातचीत की। उन्होंने परिवार को अपनी सांत्वना दी।
पांच लोगों की हो चुकी है मौत
नूंह से फैली हिंसा में अबतक पूरे मामले में करीब 5 लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा के नूंह से शिव शोभायात्रा पर पथराव के बाद सांप्रदायिक हिंसा की शुरूआत हुई। हिंसा के बाद आसपास के इलाकों में भी जमकर बवाल देखने को मिला. वहीं सौ से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. इस हिंसा में करीब 80 से ज्यादा वाहनों को आग लगा दी गई और जमकर लूटपाट की घटनांए भी देखने को मिली। हिंसा और उपद्रव में अब तक 42 एफआईआर दर्ज की गई हैं, और पुलिस ने करीब 137 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, MP में कमलनाथ ने किया धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन
औवेसी ने ट्विटर पर की पोस्ट
AIMIM सांसद असद्दुदीन ओवैसी ने अपनी बातचीत के दौरान नायब इमाम साद के पिता मुश्ताक ने कहा, “हम लोगों को निशाना बनाया जाता है, हमें ना रेहड़ी लगाने दी जाती है. ना पटरी पर दुकान लगाने दिया जाता है। ये कहां का इंसाफ है। दाढ़ी देखकर हमारे उपर टारगेट किया जाता है. ये किस दुनिया का इंसाफ है”। इस दौरान औवेसी ने उन्हें धैर्य रखने की बात कही। साथ ही परिवार को सांत्वना दी।
अपने तो अपने होते हैं :@aimim_national के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद हैदराबाद जनाब #BR. @asadowaisi साहब ने शहीद हाफिज साद रह०अलै० के वालिद साहब से बात की और अपनी सम्वेदना प्रकट करते हुए ये आश्वासन दिया कि मैं हर संभव मदद करूंगा। अल्लाह हमारे सदर को लम्बी उम्र अता करे।… pic.twitter.com/t4c9vcGcG0
— سیّد بابا (@SyedBabaG) August 2, 2023
ये भी पढ़ें: “ऐतिहासिक गलती को समझे मुस्लिम पक्ष…”, Gyanvapi विवाद पर Yogi Adityanath ने दिया सनसनीखेज बयान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.