Rahul Gandhi ने नागालैंड में PM Modi पर कसा तंज, बोले- 9 साल पहले किया वादा नहीं हुआ पूरा…
Naga Peace Accord: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (17 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नगा शांति समझौते को लेकर घेरा है. उन्होंने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री के पास शांति समझौते का समाधान नहीं था, तो फिर उन्हें झूठ नहीं बोलना चाहिए था. नगालैंड के मोकोकचुंग में लोगों से शांति समझौते को लेकर बात करते हुए राहुल ने कहा कि मुझे शर्म आती है कि पीएम मोदी ने 9 साल पहले नगालैंड के लोगों से वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया.
शांति समझौते पर बातचीत की जरूरत
नगालैंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार (15 जनवरी) शाम को पहुंची. राहुल गांधी ने कहा कि मैंने नगा नेताओं से बात की है. वे इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि अभी तक शांति समझौते की दिशा में कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमें ये भी नहीं मालूम है कि पीएम मोदी समाधान को लेकर क्या सोचते हैं. ये एक ऐसी समस्या है, जिसके लिए बातचीत करनी होगी. एक-दूसरे को सुनना और समाधान लागू करने पर काम करना होगा.
ये भी पढ़ें- Mahua Moitra से सांसदी के बाद अब छिनेगा सरकारी बंगला, केंद्र ने थमाया नोटिस
#WATCH | On Naga Accord, Congress MP Rahul Gandhi during his 'Bharat Jodo Nyay Yatra' in Mokokchung, Nagaland says, "I am ashamed that the Indian PM made a commitment to the people of Nagaland 9 years ago but did nothing about it. If you don't have a solution, then you should not… pic.twitter.com/IgCWafy15i
— ANI (@ANI) January 17, 2024
राहुल से नगा HOHO नेकी मुलाकात
बता दें कि नगालैंड के सबसे प्रभावी संगठनों में से एक नगा HOHO ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है. राहुल से संगठन ने 2015 में साइन किए गए नगा शांति समझौते के लागू नहीं होने पर चिंता जताई. उनका कहना है कि 2015 के समझौते के तहत तय किए गए फ्रेमवर्क को अभी तक लागू नहीं किया गया है. राहुल ने कहा कि हमने संगठन से कहा है कि हम नगालैंड के लोगों को न्याय दिलवाकर ही रहेंगे.
ये भी पढ़ें- सरकार उठाएगी Deepfake से निपटने के लिए सख्त कदम, केंद्रीय मंत्री ने कहा- 7-8 दिन में नए नियम जारी होंगे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.