Rashmika के डीपफेक वीडियो पर Naga Chaitanya का आया रिएक्शन, कहा- टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग
Rashmika Mandanna: सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुई थी जिसको लेकर बवाल खड़ा हो गया है. दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा उसमें साउथ सिनेमा इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं. वहीं जांच में पाया गया कि वीडियो में अभिनेत्री (Rashmika Mandanna) नहीं है बल्कि उसको एडिट किया गया है. दरअसल आधुनिक AI टेक्नोलॉजी के मदद से एक्ट्रेस का यह डीपफेक वीडियो बनाया गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने नाराजगी जताई है. बता दें कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री मृणाल ठाकुर और अभिनेता नागा चैतन्य ने नाराजगी जाहिर करते हुए अभिनेत्री का समर्थन किया है.
ऐसे लोगों में कोई बुद्धि नहीं बचा- मृणाल ठाकुर
बता दें कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो को लेकर अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने सोमवार (6 अक्टूबर) को देर रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज साझा किया. उन्होंने लिखा कि ऐसी चीजों का सहारा लेने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए. इससे पता चलता है कि ऐसे लोगों में कोई बुद्धि नहीं बचा है. इस मुद्दे पर आवाज उठाने के लिए @rashmika_mandanna को धन्यवाद.
इस मुद्दे को लेकर हममें से ज्यादातर लोग चुप रहते हैं. अभिनेत्री ने आगे लिखा कि इंटरनेट पर हर रोज एक्ट्रेसेस के इस तरह के वीडियो वायरल होते हैं. जिनमें कुछ शारीरिक अंगों को ज़ूम कर के दिखाया जाता है. समाज के नाम पर हम कहां जा रहे हैं? हम लाइमलाइट में रहने वाली एक्ट्रेसेस हैं. परंतु हम भी एक आम इंसान ही है. हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? चुप मत रहो, अब समय नहीं है.
ये भी पढ़ें- Akhilesh को मिला Jayant Chaudhary का साथ! सपा-कांग्रेस विवाद पर पहली बार बोले रालोद अध्यक्ष
Thank you @chay_akkineni 🙏 https://t.co/HXjfMRf6uu
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) November 6, 2023
रश्मिका के समर्थन में उतरे नागा चैतन्य
बता दें कि साउथ सिनेमा इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता नागा चैतन्य ने भी आधिकारिक एक्स हैंडल पर सोमवार (6 अक्टूबर) को रश्मिका का समर्थन किया. उन्होंने लिखा कि यह देखना असल में बहुत निराशाजनक है कि AI टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है. यह भविष्य में क्या प्रगति कर सकता है? इसके बारे में सोचना और भी डरावना है. इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए और किसी तरह का कानून बनाया जाना चाहिए. अभिनेता ने आगे लिखा कि उन लोगों की सुरक्षा के लिए इसे लागू किया जाए जो इसका शिकार हुए हैं और होंगे. वहीं अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने भी दोनों स्टार्स को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा है.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले, Sachin ने अफगानी शेरों को दिया जीत का गुरु मंत्र, देखें Video
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.