Naagin की एक्ट्रेस Madhura Nayak का छलका दर्द, कहा – Hamas के आंतकियों ने मेरी बहन को मार दिया

0

Madhura Nayak: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध ने पूरे दुनिया के लोगों को दहशत में ला दिया है. इस बीच टीवी एक्ट्रेस मधुरा नायक ने बेहद दर्द भरी खबर फैंस के साथ शेयर की है. मधुरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर बताया कि इजरायल में रहने वाले उनके बहन-बहनोई की हत्या कर दिया गई है. इससे उनके परिवार में मातम का माहौल है.

एक्ट्रेस मधुरा नायक ने वीडियो में कही ये बात

वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं मधुरा नायक, भारतीय मूल की यहूदी महिला हूं. हम यहां भारत में 3000 बचे हैं. 6 अक्टूबर को हमारे परिवार ने एक बेटी और बेटे को खो दिया.मेरी कजिन ओडाया और उनके पति को उनके दो बच्चों के सामने बेदर्दी से मार दिया गया. जिस दर्द से मैं और मेरा परिवार गुजर रहे हैं उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है.  उन्होंने ये भी कहा कि आज इजरायल दर्द में है. हमास के आतंकवाद की आग में बच्चे, महिलाएं और बूढ़े जल रहे हैं. कल मैंने अपनी बहन, उनके पति और बच्चों की तस्वीर साझा की थी, ताकि दुनिया हमारा दुख-दर्द देखे.’ मधुरा नायक ने कहा, ‘मैं ये देख हैरान हूं कि फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा कैसा चला रहे हैं. मुझे यहूदी होने के कारण शर्मिंदा किया गया. ह्यूमिलिएटेड और टारगेट भी किया गया.’

ये भी पढ़ें- Cricket को शर्मसार करने वाली Match Fixing, लिस्ट में 6 भारतीयों समेत 3 पाकिस्तानियों के नाम!

शेयर करना चाहती थीं फीलिंग्स

मधुरा ने आगे कहा कि वो अपने चाहने वालों के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करना चाहती थीं. उन्होंने ये भी कहा कि खुद का बचाव करना आतंक नहीं कहलाता है. मधुरा नायक ने टीवी शो ‘नागिन’, ‘प्यार की ये एक कहानी’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘हमने ली है शपथ’ और ‘तुम्हारी पाखी’ में काम किया है.

ये भी पढ़ें- Pakistan में पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड को गोलियों से भूना, आतंकी Shahid Latif था जैश का कमांडर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.