Mystery Story: समंदर की गहराई में छिपा मिला ‘पाताल लोक’, नजारा देख फटी रह जाएंगी आंखें

0

Mystery Story: इतिहास में न जाने ऐसी कितनी चीज़ें हो चुकी हैं, जिनके बारे में हम जानते ही नहीं है। जब ये किसी भी रूप में हमारे सामने आता है, तब हम समझ पाते हैं कि हमारी आंखों से छिपी हुई भी कोई दुनिया हो सकती है। ऐसी ही एक दुनिया सामने आई है गल्फ ऑफ नैपल्स में, जहां समुद्र के अंदर ऐसी चीज़ें मिलीं, जिसकी कल्पना किसी को नहीं रही होगी।

2000 साल पुराना पूरा का पूरा शहर समंदर के नीचे से खोजा गया है। इसे देखकर गोताखोर भी हैरान रह गए क्योंकि समुद्र के नीचे मौजूद चीज़ें किसी आलीशान जगह से जुड़ी हुई लगती हैं। ये वाकई किसी पाताल लोक की तरह है, जो बहुत से रहस्यों को समेटे हुए है।

पाताल लोक में छिपा रहस्यमयी नगर

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक समुद्र के नीचे जो दुनिया मिली है, उसमें 177 हेक्टेयर का एक डूबा हुआ शहर है, जो करीब 2000 साल पुराना बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी स्थिति समय के हिसाब से काफी अच्छी दिख रही है यहां पर बहुत से बड़े-बड़े स्टैचू समंदर की सतह पर मौजूद हैं। समुद्र से 20 फीट नीचे की सतह पर खूबरसूरत मार्बल का फ्लोर है, जिसे विला का रिसेप्शन माना जा रहा है Archaeological Park of the Phlegraean Fields के मुताबिक ये शहर तीसरी सदी का माना जा रहा है, जिसका नाम बाइया कहा जा रहा है।

काफी आधुनिक लग रहा है शहर

माना जा रहा है कि यहां अमीर लोग प्राइवेट ट्रिप के लिए आते रहे होंगे ये एक फैशनेबल सीसाइड रिसॉर्ड रहा होगा, जिसके आसपास सिर्फ रोम के खूब रईस लोग घूमने आते रहे होंगे। जूलियस सीज़र, क्लियोपैट्रा, सिसेरा और हैड्रियन जैसे मशहूर लोग भी इस प्राचीन शहर में आए होंगे जॉन स्माउट नाम के रिसर्चर का दावा है कि क्लियोपेट्रा भी इस जगह पर आई होंगी। वक्त के साथ ये आलीशान शहर हाइड्रोथर्मल और सेस्मिक एक्टिविटीज़ के चलते डूब गया।

ये भी पढ़ें- Manu Bhaker ​Success Story: बेटी के करियर के लिए पिता ने छोड़ दी थी नौकरी, बॉक्सर से शूटर कैसे बनीं मनु भाकर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.