Morocco Earthquake: मोरक्को में भूकंप से अब तक 2900 लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन इस भयानक भूकंप के आने से कुछ मिनट पहले आसमान में एक रहस्यमयी नीली रोशनी चमकती नजर आई. दरअसल, आपदा से करीब तीन मिनट पहले अगादिर के एक घर में लगे सीसीटीवी में रहस्यमयी रोशनी कैद हुई.
सीसीटीवी में कैद ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इस वीडियो में ऊपरी बाएं कोने पर एक नीला फ्लैश दिखाई दे रहा है. कुछ सेकंड बाद, प्रकाश की एक और चमक देखी गई. इस साल की शुरुआत में तुर्की में आए भूकंप से पहले भी ऐसी ही घटनाएं देखने को मिली थीं. जिसमें 45,000 लोगों की मौत हो गई थी.
पहले भी दिखे ऐसे संकेत
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में 1965 में आए भू्कंप से कुछ पल पहले भी ऐसी रोशनी देखी जा चुकी है. यह रहस्यमय रोशनी इससे पहले 2008 में चीन, 2009 में इटली और 2017 में मैक्सिको में भी देखी जा चुकी है. आपदा से पहले आई आई ऐसी प्राकृतिक घटनाओं के पीछे के रहस्यों का अभी पता नहीं लगा है. लेकिन लोग इसको अशुभ संकेत मानते आ रहे हैं.
Eerie blue flashes of “earthquake lights” in the sky minutes before a major quake hit Morocco. The phenomenon is hypothesized to be a symptom of tectonic stress, but is not understood. pic.twitter.com/MRyEzKSNVv
— Euan MacDonald (@Euan_MacDonald) September 12, 2023
भूकंप की अपनी बिजली होती है
बता दें कि नासा के शोधकर्ता फ्रीडेमैन फ्रायंड ने 65 भूकंपीय प्रकाश की घटनाओं का विश्लेषण किया. जिसके बाद उन्होंने बताया कि भूकंप की भी अपनी बिजली होती है. यह बीजली पृथ्वी से आसमान तक की यात्रा करती है. यह जमीन के अंदर भूकंपीय गतिविधियों से जुड़े विद्युत आवेशों द्वारा सक्रिय होती है.
ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान
दो हजार से ज्यादा घायल
गौरतलब है कि मोरक्को में बीते शनिवार को 7.2 तीव्रता के साथ भूकंप आया. इस भूकंप से भारी हानि हुई. मोरक्कों में आए इस भूकंप में 2,900 से ज्यादा लोग मारे गए और 2,059 घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच के दौरान Shaheen Afridi ने दिखाई जिंदादिली, Jasprit Bumrah को दिया बड़ा तोहफा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.