सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बोले Rahul Gandhi, भारत के विचार की रक्षा करना मेरा कर्तव्य
Rahul Gandhi: मोदी-सरनेम मामले में शुक्रवार (4 अगस्त) का दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए खुशी की लहर लेकर आया है। जहां सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आपराधिक मानहानि मामले में सजा पर रोक लगा दी है. जिसके बाद कांग्रेस मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस बीच राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.
मामले पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अंतरिम आदेश पर राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह खुशी का दिन है.. यह सच्चाई की जीत का दिन है। यह दिन प्रधानमंत्री के लिए महंगा साबित होगा.” वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है. जहां उन्होंने कहा, “चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा, भारत के विचार की रक्षा करे.”
Come what may, my duty remains the same.
Protect the idea of India.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 4, 2023
आज नहीं तो कल सच्चाई की जीत होती है।
मुझे अपना लक्ष्य पता है, मैं जानता हूं मुझे क्या करना है।
जिन्होंने हमारी मदद की और जनता ने जो प्यार और समर्थन दिया, उसके लिए सभी का धन्यवाद।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/VnPnHi25mi
— Congress (@INCIndia) August 4, 2023
कांग्रेस नेताओं में खुशी का माहौल
राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हुए ‘सत्यमेव जयते’ लिखा. वहीं पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रियंका गांधी, अधीर रंजन चौधरी, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, कि यह लोकतंत्र की जीत है. राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा स्पीकर से राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: Alex Hales ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, सफल होने के बाद भी हुए बोर्ड पॉलिटिक्स का शिकार!
लोकसभा स्पीकर का बड़ा बयान
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई, साथ ही यह भी आदेश दिया कि राहुल गांधी चुनाव भी लड़ सकते हैं. वहीं पूर्व सांसद की संसद सदस्यता बहाल हो सकती है. जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि जैसे ही राहुल गांधी मामले पर सुप्रीम कोर्ट की कॉपी उनके पास आएगी. जिसके बाद वे बहाली का नोटिस जारी करेंगे.
ये भी पढ़ें: Abhishek-Saiyami की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘Ghoomer’ का ट्रेलर आउट, पिता Amitabh ने शेयर किया वीडियो
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.