INDIA बैठक से पहले MVA का प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- “मुंबई का पूरा माहौल इंडिया मय हुआ”
INDIA Mumbai Meeting: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी एकता को और मजबूत करने के लिए INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में हो रही है. जिसको लेकर महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने 30 अगस्त को प्रेसवार्ता किया. प्रेसवार्ता के समय शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि होने वाली बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को आयोजित होने वाला है. आगे संजय राउत ने कहा कि दो दिवसीय बैठक में छह राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी नेता जो बेंगलुरु और पटना के बैठक में आए थे, वो सभी यहां भी आएंगे. उन्होंने बताया कि 28 दलों के नेता बैठक में शामिल होंगे.
कांग्रेस ने कहा INDIA आगे बढ़ेगा, CHINA पीछे हटेगा
बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र के संस्कृति के हिसाब से सभी अतिथियों का स्वागत किया जाएगा. हम भाजपा के तानाशाही के विरुद्ध जंग लड़ने जा रहे हैं. इंडिया गठबंधन के साथ लोग जुड़ रहे हैं. चीन ने एक मानचित्र में अरुणाचल को अपना दिखाया है. जैसे-जैसे INDIA आगे बढ़ेगा, चीन को पीछे हटना पड़ेगा. वहीं कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि आज INDIA गठबंधन में कुल 28 पार्टी शामिल हो गए हैं, पहले यह संख्या 26 दल थी. आज रक्षा बंधन का दिन है, भारत की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी INDIA की है. 2019 के चुनाव में आज के इंडिया गठबंधन की पार्टियों को 23.40 करोड़ वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें- कौन है King Khan के बेटी का Boyfriend? Suhana Khan ने किया सनसनीखेज खुलासा
9 साल में बहनों की याद नहीं आई: उद्धव ठाकरे
शिवसेना उद्धव गुट के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रतिदिन महिला सुरक्षा होनी चाहिए, ऐसा रोज होना चाहिए. आज ऐसी सरकार राज्य और केंद्र में नहीं है. अगर भाजपा के लोग महिलाओं को राखी बांधने का काम कर रहे तो सबसे पहले बिल्किस बानो, मणिपुर की दो बहनों और कुश्ती संघ के खिलाफ आंदोलन पर बैठी महिला खिलाड़ियों से राखी बंधवाए.
ये भी पढ़ें- फिल्म Jawan के रिलीज से पहले Shahrukh Khan पहुंचे Vaishno Devi, सोशल मीडिया पर Video Viral
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.