हाइजैक MV Lila Norfolk में सवार 15 भारतीयों का रेस्क्यू, जानें कैसे बचाई भारतीयों की जान, देखें Video

0

MV Lila Norfolk: बीते दिनों सामोलिया कोस्ट के पास लुटेरों ने एक जहाज़ को हाईजैक कर लिया था. इस जहाज़ में क्रू मेंबर्स के साथ 15 भारतीय शामिल थें. मिली जानकारी के मुताबिक एमवी लीला नॉरफॉक हाईजैक में हाईजैक हुए सभी भारतीयों को बचा लिया है. जहाज़ के हाईजैक होने के बाद भारतीय नौसेना ने समोलिया के तटो पर ऑपरेशन जारी कर दिया था. जिसके बाद सभी को सुरक्षित बचा लिया गया.

नौसेना को देखते ही भागे लुटेरे

जानकारी के मुताबिक जब नौसेना के कमांडो एमवी लीला नॉरफॉक पर सवार हुए तभी सब लुटेरे वहां से भाग निकले. हालाकि जहाज़ पर सवार सभी भारतीय नागरिक समेत क्रू मेंबर्स को बचा लिया गया. वहीं समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने अरब सागर में मौजूद भारतीय युद्धपोतों को लुटेरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने 4 जनवरी यानी शुक्रवार को एमवी लीला नॉरफॉक के हाईजैक होने की खबर साझा की थी.

नौसेना ने क्या कहा

वहीं इस खबर की जानकारी देते हुए भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि ‘‘कमांडो ने जहाज़ की जांच की और वहां अपहर्ताओं के नहीं होने की पुष्टि की. भारतीय नौसेना के युद्धपोत के पहुंचने और गश्ती विमान की सख्त चेतावनी के बाद समुद्री लुटेरों ने इसे छोड़ दिया.’’

ये भी पढ़ें- “समुद्र में डुबकी लगाने का समय लेकिन मणिपुर…”, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का PM Modi पर जोरदार हमला

कैसे पूरा हुआ ऑपरेशन

गौरतलब हो कि भारतीय नौसेना के कमांडो शुक्रवार 5 जनवरी को ही एमवी लीला नॉरफोक पर सवार हो गए थे, कमांडो ने उसी दिन से अपना ऑपरेशन चला दिया था. कमांडो एमवी लीला नॉरफोक के पास नौसेना के आईएनएस से सवार हो कर पहुंचे थें. भारतीय नौसेना ने हाईजैक हुई जहाज़ एमवी लीला नॉरफोक का पता लगाने के लिए पी-8आई और प्रीडेटर एमक्यू9बी ड्रोन का इस्तेमाल किया.

ये भी पढ़ें- ‘बनना चाहते थे PM थमा दिया झुनझुना…” Sushil Modi ने बिहार के CM Nitish Kumar पर कसा तंज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.