Muzaffarnagar Nameplate Controversy: आए दिनो जब सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट ऐसे वीडियो देखे जाते हैं जहां पर एक खास समाज के लोग द्वारा फल सब्जी पूजा की सामग्री में मल मूत्र और थूक मिला कर बाजार में बेचा जाता है तब संविधान के रक्षक, धर्म के ज्ञानी, समाज मैं भाईचारा फेलाने वाले नेता मौन अवस्था धारण कर लेते है। वहीं, जब मुजफ्फरनगर पुलिस ये आदेश जारी करती है कि कावड़ यात्रा के दौरन सभी दुकानदरो को अपना और अपने कर्मचारियों का नाम अपनी दुकान के बाहर लिख कर लगाना होगा तो ये सारे नेता वैसे ही उठ बाहर आते हैं जैसे WWE के अंडरटेकर को ताबूत से बाहर निकल आते हुए हमने बचपन से देखा है।
हर दुकानदार को दिया गया ऑर्डर
इनको तब ये चिंता सता जाती है, जब पुलिस ये फरमान जारी करती है पर ये बात कैसे हिंदू मुसलमान एकता के खिलाफ है, बात कैसे है मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार कि है? क्यों कि ये ऑर्डर तो हर दुकानदार को दिया गया है ना कि सिर्फ मुसलमानों को क्योंकि ये नेता भी अच्छी तरह से जानते हैं और इनहोने ने भी सारी बातें सुनी और देखी हैं कि कैसे एक फल बेचने वाले ने फल के ऊपर थूक कर उसको बाजार में बेचा, कैसे एक सब्जी और फल बेचने वाले ने अपने ही फल और सब्जी के ठेले पर मूत्र त्याग किया हो वो भी सिर्फ इस मकसद से के हिंदुओं के इलाके में जाकर वो सब्जी बेचेगा पूजा की सामग्री में ऐसी गंदी हरकतें करना सिर्फ ये दर्शाता है कि कितनी नफरत भरी हुई है।
हिंदु समाज और उनकी आस्था के प्रति किंतु ये जो भी नेता आज बढ़ चढ़ के मात्र इस लिए बोल रहे हैं, कि दुकनदारो का नाम लिखवाया जा रहा है, ये उन सारे मुद्दों पर ना कल बोले थे और ना आज बोलेंगे जब ये लोग मुसलमानो के हलाल या हराम खाने और पहनने के मुद्दे को उनका अधिकार मानते हैं और समर्थन करते हैं तो क्यों हिंदु पर ये रोक है कि वो ये चीज देख कर अपना भोजन, पूजा सामग्री, और सब्जी बाजार से न लें।
काँवड़ यात्री क्यों न करें सुनिश्चित
जब काँवड़ यात्री भोलेनाथ पर जल चढ़ाने जा रहे हों तो वो ये क्यों ना सुनिश्चित करे कि वो कहीं ऐसी जगह से तो समान नहीं ले रहे जहाँ उनकी आस्था के साथ खिलवाड किया जा रहा है पर जो लोग आज इस चीज़ का विरोध करते हुए दिखाई दे रहे हैं ये वही लोग हैं जिनको इस बात की चिंता ही नहीं है कि आप क्या खा रहे हैं और अपने भगवान को क्या चढ़ा रहे हैं क्योंकि भले आपकी रोटी पर कोई थूक दे या मूत्र त्याग कर दे पर जो इनकी राजनीतिक रोटी है वो फूली रहनी चाहिए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।